रेसर से पोर्न स्टार बनी रेनी ग्रेसी भारतीयों से है नाराज , जानें क्या बोली
First Published Jun 19, 2020, 1:25 PM IST
हाल ही में सुपरकार रेसिंग ड्राइवर का कैरियर को छोड़कर पोर्न स्टार बनी रेनी ग्रेसी भारतीयों से नाराज है। ग्रेसी ने भारतीयों पर उसके फोटोज और कॉन्टेंट चोरी का आरोप लगाया है और उसने कहा कि भारतीय उसके पेज से दूर हो जाएं। ग्रेनी ने अपने ताजा पोस्ट के जरिए में भारतीयों को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से दूर होने को कहा है।
ग्रेसी का दावा है कि कार रेसर के तौर पर उसे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पोर्न इंडस्ट्री को ज्वाइन करने के बाद उसकी समस्या खत्म हो गई है।
ग्रेसी ने कहा कि पोर्न इंडस्ट्री को ज्वाइन करने के उसके फैसले में उसका परिवार उसके साथ है।
ग्रेसी का दावा है कि वह हर महीने करीब 25 हजार डॉलर तक कमा रही हैं। जबकि पहले उसे कार रेसिंग में कुछ नहीं मिलता था।
आस्ट्रेलिया कार रेसर ग्रेसी कुछ दिनों पहले उस समय चर्चा में आई थीं जब उसने सुपरकार रेसिंग के अपने कैरियर को छोड़कर पोर्न इंडस्ट्री जॉइन किया था।
ग्रेसी का दावा है कि वह हर महीने करीब 25 हजार डॉलर तक कमा रही हैं। जबकि पहले उसे कार रेसिंग में कुछ नहीं मिलता था।
ग्रेसी ने भारतीय यूजर्स से कहा कि वे उसकी फेक पेज बनाना बंद करें और उसके कॉन्टेंट और फोटो को गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल करना बंद करें। क्योंकि ये सब कॉपीराइट के तहत आती हैं।
ग्रेसी ने कहा कि उसे अब भारतीय पसंद नहीं हैं और आप भारतीय हैं तो मेरे पेज से दूर चले जाइए।
ग्रेसी ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला सुपरकार ड्राइवर थीं और उसने 14 साल में इसे कैरियर के तौर पर अपनाना।
ग्रेसी का दावा है कि कार रेसर के तौर पर उसे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पोर्न इंडस्ट्री को ज्वाइन करने के बाद उसकी समस्या खत्म हो गई है।
ग्रेसी ने कहा था कि उसने जो 30 साल के लिए गए कर्ज लिया था अब उसे वह एक साल में वापस कर देगी। ग्रेसी ने कहा कि पोर्न इंडस्ट्री को ज्वाइन करने के उसके फैसले में उसका परिवार उसके साथ है।
हाल ही में सुपरकार रेसिंग ड्राइवर का कैरियर को छोड़कर पोर्न स्टार बनी रेनी ग्रेसी भारतीयों से नाराज है।
ग्रेसी ने भारतीयों पर उसके फोटोज और कॉन्टेंट चोरी का आरोप लगाया है और उसने कहा कि भारतीय उसके पेज से दूर हो जाएं।