Nipah : जानिए क्या है यह जानलेवा वायरस!
First Published Jun 5, 2019, 2:52 PM IST
केरल में एक बार फिर वायरस निपाह का खतरा पैदा हो गया है। पिछले दो हफ़्ते में केरल के तटीय शहर कोझिकोड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की वजह भी यही वायरस बताया गया था।
ये वायरस जानलेवा है और पुरे विश्व में कहीं भी इसका इलाज संभव नहीं है। जानिए यहाँ इस वायरस के बारे में -

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, निपाह वायरस संक्रमण एक नया उभरता हुआ ज़ूनोसिस है, जो कि जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला एक रोग है। यह एक नया वायरस है जिसे हेनीपावायरस (subfamily Paramyxovirinae) कहा जाता है।

इसकी पहचान पहली बार 1998 में मलेशिया के कांपुंग सुंगई निपाह गांव में हुई थी। इसी गांव के नाम पर वायरस का नाम निपाह रखा गया।

निपाह के लक्षण इन्फ्लूएंजा बीमारी के समान हैं जैसे बुखार, मांसपेशियों में दर्द और साँस संबंधी समस्याएं। मस्तिष्क की सूजन भी भटकाव का कारण बन सकती है। संक्रमण बढ़ने पर एन्सेफलाइटिस की शुरुआत भी हो सकती है। कभी-कभी एक व्यक्ति को एक असिम्पटोमैटिक संक्रमण हो सकता है जो निपाह का फैलने मैं मद्दद करता है और लेकिन उसका कोई लक्षण नहीं दिखता।

वर्तमान में निपाह वायरस का कोई उपचार संभव नहीं हैं। निप्पा वायरस से संक्रमित लोगों को गहन देखभाल दी जाती है।
