काजीरंगा में मोदी की बेहतरीन तस्वीरें, जंगल में घुसते ही PM ने थामा कैमरा
First Published Mar 9, 2024, 11:06 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों असम और अरुणाचल प्रदेश की 2 दिन की यात्रा पर हैं। आज सुहब काजीरंगा नेशनल पार्क से पीए मोदी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पार्क घूमने के साथ ही पीए ने हाथी की सवारी भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांजीरंगा पार्क में पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। नरेंद्र मोदी ने जंगल सफारी का लुफ्त उठाने के साथ ही खूबसूरत तस्वारें भी खींची।
कांजीरंगा पार्क में पीएम मोदी ने हाथी की सवारी की। प्रधानमंत्री की हाथी सवारी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में हाथी और सफारी का पूरा आनंद उठाया। प्रधानमंत्री जोरहाट की जनता को संबोधित करने के बाद पश्चिम बंगाल रवाना होंगे।
आज दोपहर तक प्रधानमंत्री लौटेंगे और जोरहाट में 125 फुट की ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ वेलर का उद्घाटन करेंगे।
कांजीरंगा नेशनल पार्क एवं टाइगर रिजर्व को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है। इस दौरान मोदी हाथियों को निहारते दिख रहे हैं।
पी एम नरेंद्र मोदी ने सफारी विजिट के दौरान खास पलों को कैमरे में कैद किया। उनका हैट लुक देखने लायक है।