वृषभ राशि में 23 सितंबर से प्रवेश कर रहे हैं राहु, जानें आपकी राशि के लिए क्या हैं मायने

First Published Sep 19, 2020, 9:43 PM IST

ज्योतिष की गणना के मुताबिक राहु ग्रह आगामी 18 महीने की अवधि के बाद 23 सितंबर से वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। राहु को ज्योतिष में सबसे अधिक आशंका वाला ग्रह माना जाता है। जो दुर्घटनाओं, बुरे चरित्र, धोखा, भ्रष्टाचार, भय, विदेशियों, कठिन समय, उन्माद, जहर, कारावास, कर्म और बैक्टीरिया का प्रतिनिधित्व करता है। राहु के "वृषभ" राशि में प्रवेश करने के बाद 12 राशियों की किस्मत में बदलाव होगा। आचार्य जिज्ञासु जी बता रहे हैं कि आपकी राशि में राशि के वृषभ में प्रवेश करने के बाद क्या परिवर्तन होंगे।   हालांकि राहु के प्रकोप से बचने के लिए जातक पूजा और उसके उपाय  भी कर सकते हैं। 

loader