सनी देओल की रैली में उमड़ी भारी भीड़, तस्वीरें आपको चौंका देंगी
First Published May 10, 2019, 4:27 PM IST
भाजपा के गुरदासपुर से उम्मीदवार सनी देओल ने गुरूवार को जब शहर में अपनी रैली निकाली तो पूरे इलाके में भारी संख्या में लोग उमड़ आए।

भाजपा के गुरदासपुर से उम्मीदवार सनी देओल ने गुरूवार को जब शहर में अपनी रैली निकाली तो पूरे इलाके में भारी संख्या में लोग उमड़ आए।

कल जब दोपहर में सनी अपनी रैली के लिए रोड शो पर निकले तो पूरे रोड और हाइवे पर लोगों की भीड़ इतनी थी कि वहां भारी जाम लग गया।

कल जब दोपहर में सनी अपनी रैली के लिए रोड शो पर निकले तो पूरे रोड और हाइवे पर लोगों की भीड़ इतनी थी कि वहां भारी जाम लग गया।

सनी देओल अब तक कई रैली कर चुके हैं और हर बार लोगों का उत्साह और भीड़ एक जैसी देखने को मिली है।

रैली में हजारों की तादाद में लोग आए सनी देओल के समर्थन के साथ फैन भी हैं।
