MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • linkedin
  • ताजा खबर
  • मोटिवेशनल न्यूज
  • यूटिलिटी न्यूज
  • भारत का गौरव
  • लाइफ़स्टाइल
  • फोटो
  • वेब स्टोरी
  • Home
  • Sports
  • जाने क्या है वर्ल्ड कप फाइनल का इतिहास

जाने क्या है वर्ल्ड कप फाइनल का इतिहास

वर्ल्ड कप की शुरुवात 1975 में प्रुडेंशियल कप के नाम से हुई थी तब एकदिवसीय मैच 60 ओवर का होता था। 1975 से 1996 तक इस कप के अलग अलग नाम थे लेकिन 1999 से इसे आईसीसी वर्ल्ड कप नाम दिया गया। 2019 में होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप इस श्रृंखला का बारवां कप होगा।

4 Min read
Rahul Sharma
Published : May 28 2019, 03:19 PM IST| Updated : May 28 2019, 03:30 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
111
1975 में इंग्लैंड में पहला वर्ल्ड कप खेला गया जिससे उस वक़्त प्रुडेंशियल कप कहते थे। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज 291 / 8 ( 60 ओवर ) ऑस्ट्रेलिया 274 आल आउट (58.4 ओवर) वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला मात्र 17 रन से जीता था मैनऑफ़ द मैच क्लाइव हबर्ट लॉयड

1975 में इंग्लैंड में पहला वर्ल्ड कप खेला गया जिससे उस वक़्त प्रुडेंशियल कप कहते थे। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज - 291 / 8 ( 60 ओवर ) ऑस्ट्रेलिया - 274 आल आउट (58.4 ओवर) वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला मात्र 17 रन से जीता था मैनऑफ़ द मैच- क्लाइव हबर्ट लॉयड

1975 में इंग्लैंड में पहला वर्ल्ड कप खेला गया जिससे उस वक़्त प्रुडेंशियल कप कहते थे। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज - 291 / 8 ( 60 ओवर ) ऑस्ट्रेलिया - 274 आल आउट (58.4 ओवर) वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला मात्र 17 रन से जीता था मैनऑफ़ द मैच- क्लाइव हबर्ट लॉयड
211
1979 वर्ल्ड कप (प्रुडेंशियल कप) इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज - 286 / 9 ( 60 ओवर ) इंग्लैंड - 194 आल आउट (51 ओवर) वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला 92 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- विव रिचर्ड्स

1979 वर्ल्ड कप (प्रुडेंशियल कप) इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज - 286 / 9 ( 60 ओवर ) इंग्लैंड - 194 आल आउट (51 ओवर) वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला 92 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- विव रिचर्ड्स

1979 वर्ल्ड कप (प्रुडेंशियल कप) इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज - 286 / 9 ( 60 ओवर ) इंग्लैंड - 194 आल आउट (51 ओवर) वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला 92 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- विव रिचर्ड्स
311
1983 वर्ल्ड कप (प्रुडेंशियल कप) इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था भारत बनाम वेस्टइंडीज भारत - 183 आल आउट (54.4 ओवर) वेस्टइंडीज - 140 आल आउट (52 ओवर) भारत ने ये मुकाबला 43 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- मोहिंदर अमरनाथ

1983 वर्ल्ड कप (प्रुडेंशियल कप) इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था भारत बनाम वेस्टइंडीज भारत - 183 आल आउट (54.4 ओवर) वेस्टइंडीज - 140 आल आउट (52 ओवर) भारत ने ये मुकाबला 43 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- मोहिंदर अमरनाथ

1983 वर्ल्ड कप (प्रुडेंशियल कप) इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था भारत बनाम वेस्टइंडीज भारत - 183 आल आउट (54.4 ओवर) वेस्टइंडीज - 140 आल आउट (52 ओवर) भारत ने ये मुकाबला 43 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- मोहिंदर अमरनाथ
411
1987 वर्ल्ड कप (रिलायंस कप के नाम से) भारत और पाकिस्तान में खेला गया था । जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया- 253/5 (50 ओवर) इंग्लैंड- 246/8 (50 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 7 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- डेविड बून

1987 वर्ल्ड कप (रिलायंस कप के नाम से) भारत और पाकिस्तान में खेला गया था । जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया- 253/5 (50 ओवर) इंग्लैंड- 246/8 (50 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 7 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- डेविड बून

1987 वर्ल्ड कप (रिलायंस कप के नाम से) भारत और पाकिस्तान में खेला गया था । जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया- 253/5 (50 ओवर) इंग्लैंड- 246/8 (50 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 7 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- डेविड बून
511
1992 वर्ल्ड कप (बेंसन एंड हेजेज) ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड में खेला गया था । जिसमें नौं देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पाकिस्तान - 249/6 (50 ओवर) इंग्लैंड- 227 आल आउट (49 .2 ओवर) पाकिस्तान ने ये मुकाबला 22 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- वसीम अकरम

1992 वर्ल्ड कप (बेंसन एंड हेजेज) ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड में खेला गया था । जिसमें नौं देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पाकिस्तान - 249/6 (50 ओवर) इंग्लैंड- 227 आल आउट (49 .2 ओवर) पाकिस्तान ने ये मुकाबला 22 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- वसीम अकरम

1992 वर्ल्ड कप (बेंसन एंड हेजेज) ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड में खेला गया था । जिसमें नौं देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पाकिस्तान - 249/6 (50 ओवर) इंग्लैंड- 227 आल आउट (49 .2 ओवर) पाकिस्तान ने ये मुकाबला 22 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- वसीम अकरम
611
1996 वर्ल्ड कप (विल्स कप के नाम से) भारत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था । जिसमें 12 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया - 241/7 (50 ओवर) श्रीलंका - 245/3 (46.2 ओवर) श्रीलंका ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- अरविंद डिसिल्वा

1996 वर्ल्ड कप (विल्स कप के नाम से) भारत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था । जिसमें 12 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया - 241/7 (50 ओवर) श्रीलंका - 245/3 (46.2 ओवर) श्रीलंका ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- अरविंद डिसिल्वा

1996 वर्ल्ड कप (विल्स कप के नाम से) भारत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था । जिसमें 12 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया - 241/7 (50 ओवर) श्रीलंका - 245/3 (46.2 ओवर) श्रीलंका ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- अरविंद डिसिल्वा
711
1999 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था । जिसमें 12 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पाकिस्तान - 132 आल आउट(39 ओवर) ऑस्ट्रेलिया - 133/2 (20.1ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 8 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- शेन वॉन

1999 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था । जिसमें 12 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पाकिस्तान - 132 आल आउट(39 ओवर) ऑस्ट्रेलिया - 133/2 (20.1ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 8 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- शेन वॉन

1999 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था । जिसमें 12 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पाकिस्तान - 132 आल आउट(39 ओवर) ऑस्ट्रेलिया - 133/2 (20.1ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 8 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- शेन वॉन
811
2007 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था । जिसमें 16 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया - 281/4 (38 ओवर) श्रीलंका - 215/8 (36 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 53 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एडम गिलक्रिस्ट

2007 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था । जिसमें 16 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया - 281/4 (38 ओवर) श्रीलंका - 215/8 (36 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 53 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एडम गिलक्रिस्ट

2007 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था । जिसमें 16 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया - 281/4 (38 ओवर) श्रीलंका - 215/8 (36 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 53 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एडम गिलक्रिस्ट
911
2007 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था । जिसमें 16 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया - 281/4 (38 ओवर) श्रीलंका - 215/8 (36 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 53 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एडम गिलक्रिस्ट

2007 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था । जिसमें 16 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया - 281/4 (38 ओवर) श्रीलंका - 215/8 (36 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 53 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एडम गिलक्रिस्ट

2007 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज में खेला गया था । जिसमें 16 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया - 281/4 (38 ओवर) श्रीलंका - 215/8 (36 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 53 रन से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एडम गिलक्रिस्ट
1011
2011 वर्ल्ड कप भारत श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला गया था । जिसमें 14 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था भारत बनाम श्रीलंका श्रीलंका - 274/6 (50 ओवर) भारत - 277/4 (48.2 ओवर) भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एम एस धोनी

2011 वर्ल्ड कप भारत श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला गया था । जिसमें 14 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था भारत बनाम श्रीलंका श्रीलंका - 274/6 (50 ओवर) भारत - 277/4 (48.2 ओवर) भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एम एस धोनी

2011 वर्ल्ड कप भारत श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला गया था । जिसमें 14 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था भारत बनाम श्रीलंका श्रीलंका - 274/6 (50 ओवर) भारत - 277/4 (48.2 ओवर) भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- एम एस धोनी
1111
2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड में खेला गया था । जिसमें 14 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नूज़ीलैण्ड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम नूज़ीलैण्ड नूज़ीलैण्ड - 183 आल आउट(45 ओवर) ऑस्ट्रेलिया - 186/3 (33.1 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- जेम्स फॉल्कनर

2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड में खेला गया था । जिसमें 14 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नूज़ीलैण्ड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम नूज़ीलैण्ड नूज़ीलैण्ड - 183 आल आउट(45 ओवर) ऑस्ट्रेलिया - 186/3 (33.1 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- जेम्स फॉल्कनर

2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड में खेला गया था । जिसमें 14 देशों ने हिस्सा लिया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नूज़ीलैण्ड को हराया था फाइनल्स का स्कोर कुछ इस प्रकार था ऑस्ट्रेलिया बनाम नूज़ीलैण्ड नूज़ीलैण्ड - 183 आल आउट(45 ओवर) ऑस्ट्रेलिया - 186/3 (33.1 ओवर) ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था मैन ऑफ़ द मैच- जेम्स फॉल्कनर

About the Author

RS
Rahul Sharma

Latest Videos
Recommended Stories
Recommended image1
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
Recommended image2
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli
Recommended image3
India vs England - खचाखच भरा लखनऊ का इकाना स्टेडियम
Recommended image4
बस में Virat , एयरपोर्ट पे Rohit- कूल लुक में नज़र आई टीम इंडिया
Recommended image5
कौन हैं नीरज चोपड़ा, Neeraj Chopra कभी मोटापे को लेकर होते थे बुलिंग के शिकार, जानें रोचक बातें
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • linkedin
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved