अमेरिका से दुबई तक Mukesh Ambani का जलवा, भारत ही नहीं इन देशों में भी अरबों की संपत्ति
First Published Jul 3, 2024, 12:03 PM IST
Luxuries Property Owned by Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के पास पैसों की कमी नहीं है। वह चाहें तो कुछ भी खरीद सकते हैं। जब भी सबसे महंगे घरों (Most Expensive House in India) की बात आती है तो सबसे पहले नाम एंटीलिया (Antilia) का आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एंटीलिया के अलावा भी अंबानी फैमिली करोड़ों-अरबों के होटल और राजमहलों की मालिकन है।
बेटे अनंत को मुकेश अंबानी का शानदार गिफ्ट (Mukesh Ambani Gifted Dubai Vila to Anant-Radhika)
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) लेडीलव राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से 12 जुलाई को शादी रचाएंगे। जिसकी तैयारियां आखिरी चरण पर है। अभी तक अंबानी फैमिली अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन (Anant-Radhika Wedding Cost) में 2 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर चुकी है। ऐसे में हर किसी की निगाहें इस लग्जरी वेडिंग पर टिकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत शादी के बाद भारत में नहीं बल्कि दुबई में रहेंगे। वहां पर उन्हें पिता मुकेश अंबानी ने 600 करोड़ का लग्जरी विला गिफ्ट किया है। ऐसे में जानेंगे कि मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी भारत समेत किन देशों में स्थित है।
मुकेश अंबानी की आलीशान प्रॉपर्टी (Mukesh Ambani Property)
मुकेश अंबानी के पास भारत सहित कई देशों में लग्जरी प्रॉपर्टी है। जहां सबसे पहला नाम उनके राजमहल एंटीलिया (Antilia) का आता है। 27 प्लोर के इस घर की कीमत 1500 करोड़ रुपए है। जो 568 फीट ऊंचा है। इस घर का आईकॉनिक स्ट्रेक्टर, मंदिर, आइसक्रीम पार्लर,प्राइवेट मूवी थियेटर इसे खास बनाता है। एंटीलिया की देखभाल करने के लिए 600 से ज्यादा स्टाफ मेंबर है। जो दिन-रात शिफ्ट के हिसाब से काम करते हैं।
मुकेश अंबानी का दुबई स्थित बीच साइड विल (Mukesh Ambani Beach Side Villa in Dubai Palm Jumeirahh)
मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए समंदर के बीचों-बीच लग्जरी विला खरीदता थाष। जो दुबई में स्थित है। इस घर की कीमत लगभग 640 करोड़ के आसपास है। ये दुबई के सबसे पॉश इलाके में स्थित है। इस विला में 10 बेडरूम, आउटडोर-इनडोर पूल, सेवन स्पा फैसेलिटी, बार, प्राइवेट बीच भी स्थित है।
मुकेश अंबानी का लंदन स्थित स्टॉक होम (Mukesh Ambani Owned Stoke House, London in London)
मुकेश अंबानी भारत-दुबई के अलावा लंदन में भी लग्जरी प्रॉपर्टी के मालिक है। उनके पास लग्जरी स्टोक हाउस है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी ने इसो 592 करोड़ रुपए में खरीदा था। ये घर 300 एकड़ में फैला हुआ है। जो एक तरह का लग्जरी होटल है, जिसमें 49 कमरे और सुइट हैं। यहां पर ग्रास कोर्ट, पुल हैं तो बीते जमाने में अंग्रेजों के विंटेज हाउस की याद दिलाते हैं।
मैंडरिन ओरिएंटल के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Owns Mandarin Oriental Hotel In New York)
मुकेश अंबानी अमेरिका भी लग्जरी होटल के मालिक है। जिसका नाम मैंडरिन ओरिएंटल (Mandarin Oriental Hotel New York) है। रिलायंस इंडस्ट्रीस (Relance Industries) ने इसे 2000 हजार करोड़ में खरीदा था। इस कंपनी के पास होटल के 75 फीसदी से ज्यादा स्टॉक है। खासियत की बात करें तो इस लग्जरी होटल में सेंट्रल पार्क समेत 248 कमरे हैं। जहां पर सभी 7 स्टार सुविधाएं है। वहीं ये होटल 14,500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
अंबानी फैमिली है सी विंड बिल्डिंग की मालिक (Mukesh Ambani Sea Wind House Mumbai)
एंटीलिया के अलावा मुकेश अंबानी मुंबई में सी विंड बिल्डिंग के मालिक भी हैं। 17मंजिला इस इमारत में अंबानी फैमिली के फंक्शन आयोजित किए जाते हैं। जहां अनिल-अंबानी और मुकेश अंबानी अलग-अलग फ्लोर के मालिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो सी विंड में अनिल अंबानी के पास दो फ्लोर हैं,जहां पर वह अक्सर फैमिली इवेंट आयोजित करते हैं। उनेक बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani Wedding) की शादी भी 2022 में यहीं से हुई थी।
मुकेश अंबानी का गुजरात स्थित पैतृक घर (Mukesh Ambani Gujrat House Dhirubhai Ambani Memorial House)
मुकेश अंबानी भले अब मुंबई में रहते हों लेकिन उनकी जड़े अभी भी गुजरात के जामनगर से जुड़ी हुई हैं। यहीं पर उनका बचपन बीता है। गुजरात में भी अंबानी फैमिली आलीशान घर की मालिकन है। उनके आशियाने का नाम पिता धीरूभाई अंबानी मेमोरियल (Dhirubhai Ambani Memorial House) है। गर्मी के दिनों में मुकेश अंबानी यहां आना पसंद करते हैं। ये घर किसी लग्जरी इंटीरियर नहीं बल्कि गुजराती स्टाइल में तैयार किया है। जहां सेंट्रल कोटयार्ड, मल्टीपल रूम्स और आंगन है।