अमेरिका से दुबई तक Mukesh Ambani का जलवा, भारत ही नहीं इन देशों में भी अरबों की संपत्ति

First Published Jul 3, 2024, 12:03 PM IST

Luxuries Property Owned by Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के पास पैसों की कमी नहीं है। वह चाहें तो कुछ भी खरीद सकते हैं। जब भी सबसे महंगे घरों (Most Expensive House in India) की बात आती है तो सबसे पहले नाम एंटीलिया (Antilia) का आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एंटीलिया के अलावा भी अंबानी फैमिली करोड़ों-अरबों के होटल और राजमहलों की मालिकन है। 
 

loader