महज 200 रुपए की फीस में कर सकेंगे अंतरिक्ष की सैर, जानें क्या है प्रॉसेस?
First Published Jul 1, 2024, 2:50 PM IST
स्पेस एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च एजेंसी (SERA) ने भारतीय नागरिकों को अंतरिक्ष यात्री (Astronauts) बनने का मौका देने के लिए जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली ब्लू ओरिजिन के साथ साझेदारी की है।
महज 200 रुपए की फीस में कर सकेंगे अंतरिक्ष की सैर, जानें क्या है प्रॉसेस?
महज 200 रुपए में रजिस्ट्रेशन कराकर आप अंतरिक्ष की सैर, कर सकते हैं। ये सुनहरा मौका एक कंपनी की ओर से दिया जा रहा है।
भारतीय नागरिकों को एस्ट्रोनॉट बनने का मौका
स्पेस एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च एजेंसी (SERA) ने भारतीय नागरिकों को अंतरिक्ष यात्री (Astronauts) बनने का मौका देने के लिए जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली ब्लू ओरिजिन के साथ साझेदारी की है।
अंतरिक्ष यात्रा के पीछे कंपनी ने बताया ये उद्देश्य
इस महत्वपूर्ण सहयोग का उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा (Space Travel) को डेमोक्रेटिक बनाना और लिमिटेड स्पेस प्रेसेंस वाले देशों के व्यक्तियों के लिए अपारचुनिटी पैदा करना है।
कर्मन लाइन से अलग 11 मिनट की होगी अंतरिक्ष सैर
ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड, एक रियूजेबल सबारबाइटल राकेट, सेलेक्टेड एस्ट्रोनाट्स को पृथ्वी की सतह से 100 KM ऊपर स्पेस की इंटरनेशनल रिक्गनाईज्ड बाउंड्री, कर्मन लाइन से अलग 11 मिनट की यात्रा पर ले जाएगा।
भारतीय नागरिकों को शामिल करने के पीछे बताई गई ये वजह
SERA के सह-संस्थापक जोशुआ स्कर्ला ने प्रोग्राम में भारत के शामिल होने पर उत्साह व्यक्त किया, जिसमें देश की हाल की स्पेस उपलब्धियों का हवाला दिया गया, जिसमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग भी शामिल है।
एस्ट्रोनाट्स बनने के लिए कैसे करें अप्लाई?
इंडियन सिटिजन करीब $2.50 (208 रुपए ) के मामूली फीस पर रजिस्ट्रेशन करके इस ऐतिहासिक अवसर में भाग ले सकते हैं, जिसमें वेरिफिकेशन भी शामिल है। सेलेक्शन प्रॉसेस वोटिंग के जरिए होगा। जिसमें देश के नागरिक अपने देश के स्पेस रिप्रजंटेटिव को चुन सकेंगे।
वोटिंग प्रॉसेस से होगा स्ट्रोनॉट़स का सेलेक्शन
कैंडिडेट को ब्लू ओरिजिन की फिजिकल रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा और वे विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से वोट के लिए प्रचार कर सकते हैं। वोटिंग प्रॉसेस पूरा होने से पहले तीन चरणों से गुज़रेगा, जिसमें जनता केवल अपने संबंधित देशों या क्षेत्रों के कैंडिडेट के लिए वोट करेगी।
अंतरिक्ष को सभी के लिए सुलभ बनाने का दोहराया मकसद
न्यू शेपर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिल जॉयस ने स्पेस को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए ब्लू ओरिजिन की प्रतिबद्धता को दोहराया और भारतीय नागरिक को स्पेस में भेजने के SERA के प्रयासों का समर्थन करने पर गर्व जताया।
एस्ट्रोनाट्स को फ्लाइट पर जाने से पहले दी जाएगी 3 दिन की ट्रेनिंग
सेलेक्टेड एस्ट्रोनाट्स को फ्लाइट पर जाने से पहले वेस्ट टेक्सास में ब्लू ओरिजिन के लांस साइट पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी। यह पहल न केवल भारतीय नागरिकों के लिए एक अनूठा अवसर है, बल्कि स्पेस एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च में भारत की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के साथ भी मेल खाती है।
स्पेस प्रोग्राम में लगातार प्रगति कर रहा भारत
ध्यान रहें कि भारत अपने स्पेस प्रोग्राम में लगातार प्रगति कर रहा है, SERA और ब्लू ओरिजिन के साथ यह सहयोग इंडियन सिटिजंस के लिए स्पेस एक्सप्लोरेशन के फ्यूचर में योगदान देने और भाग लेने की नई पॉसबिलिटीज को ओपेन करता है।