comscore

अगर पैन कार्ड को लेकर आपने की ये छोटी सी चूक तो पड़ जाएंगे लेने के देने- बचने के लिए फॉलों करें ये 7 स्टेप

First Published Jul 2, 2024, 12:32 PM IST

इंसान की जरूरतों के अनुसार आवश्यक बनते जा रहे डाक्यूमेंट और गैजेट्स साइबर क्रिमिनलों के लिए कमाई का नया रास्ता खोल देते हैं। पैन कार्ड का भी इसी तरह से दुरुपयोग होता है। हालिया घटना मुंबई की है, जहां एक बुजुर्ग महिला को आज से 13 साल पहले वर्ष 2011 में अपनी एक संपत्ती 1.3 करोड़ में बेचने को लेकर इनकम टैक्स का एक नोटिस मिला। 

loader