सरकारी स्कीम्स: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में इन्वेस्ट के क्या हैं फायदे- हर महीने की गारंटीड इनकम-चेक डिटेल
First Published Jul 12, 2024, 4:25 PM IST
Post Office Monthly Income Scheme: MIS में सिंगल और जॉइंट अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी अकाउंट खोलने की तारीख से 5 साल के अंदर होती है। 1 जनवरी 2024 से इस स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
क्या है POMIS स्कीम?
Post Office Monthly Income Scheme: नौकरी करें, पैसे कमाएं, फिर इन्वेस्टमेंट करें और ब्याज से कमाई करें, लेकिन, ज्यादातर स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड की वजह से आपके पैसे का लंबा इंतजार करना पड़ता है। कैसा रहेगा अगर कोई ऐसी स्कीम हो जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर भूल जाएं लेकिन हर महीने घर में इनकम आती रहे? पोस्ट ऑफिस आपकी इस समस्या का समाधान करता है।
बिना रिस्क के इन्वेस्ट पर गारंटीड इनकम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम सबसे अच्छा ऑप्शन है। MIS में आपको एक बार पैसे जमा करवाने होंगे, फिर अगले 5 साल तक हर महीने गारंटीड इनकम होगी। MIS में सिंगल और जॉइंट अकाउंट का ऑप्शन है। 1 जनवरी 2024 से MIS पर 7.4% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस MIS के क्या है फायदे?
Post Office की MIS स्कीम में आप सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड के बाद कुल मूल एमाउंट वापस मिल जाएगा। वहीं इसे 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। हर 5 साल के बाद मूल एमाउंट लेने या स्कीम को आगे बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा। एकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट हर महीने आपके सेविंग एकाउंट में जाता है।
POMIS का क्या है कैलकुलेशन?
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए इस कैलकुलेशन कर सकते हैं। मान लीजिए आप पोस्ट ऑफिस MIS में सिंगल अकाउंट खोलते हैं और मैक्सिमम 9 लाख रुपये जमा करते हैं। इस पर ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है। इस तरह हर महीने 5,550 रुपये की इनकम होगी। इस तरह 12 महीने में आय 66,600 रुपये होगी। इस तरह 5 साल में ब्याज से कुल 3.33 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी।
ज्वाइंट अकाउंट को लेकर क्या है नियम?
पोस्ट ऑफिस MIS में दो या तीन लोग ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इस अकाउंट के बदले मिलने वाली इनकम हर मेंबर को बराबर दी जाती है। ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में बदला जा सकता है। सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट अकाउंट में भी बदला जा सकता है। अकाउंट में कोई भी बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स को ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है। इसमें प्रीमैच्योर क्लोजर हो सकता है। लेकिन तब टैक्स में छूट मिलती है।
मिनिमम कितने में खुल सकता है अकाउंट?
POMIS स्कीम में मैक्सिम 1000 रुपये के इन्वेस्टमेंट से अकाउंट खोला जा सकता है और 1000 रुपये के मल्टीपल में इन्वेस्ट किया जा सकता है। इंडिया पोस्ट के मुताबिक MIS में हर महीने ब्याज मिलता है। कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में इन्वेस्ट कर सकता है।
कौन से डाक्यूमेंट की पड़ती है ज़रूरत?
MIS एकाउंट ओपेन के लिए आपके पास पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आपको 2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो देने होंगे। एड्रेस प्रूफ़ के लिए यूटिलिटी बिल मान्य होंगे। इसके अलावा आपको पोस्ट ऑफ़िस मंथली इनकम स्कीम का फ़ॉर्म भरना होगा। आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। नॉमिनी का डिटेल ज़रूरी है।