लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी! दिसंबर से घट सकती है आपकी EMI?
EMI: क्या रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने वाला है? क्या लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है? इसका जवाब 'हां' में मिलता दिख रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
14

Image Credit : Asianet News
दिसंबर में घट सकता है रेपो रेट
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने संकेत दिया है कि दिसंबर में रेपो रेट घट सकता है। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक हालात, घटती महंगाई और बेहतर विकास दर इस फैसले के पक्ष में हैं।
24
Image Credit : Asianet News
अगस्त से स्थिर हैं दरें
अक्टूबर की MPC बैठक में ही रेट कट के संकेत थे। इस साल 100 बेसिस पॉइंट्स की कटौती हुई, पर अगस्त से दरें स्थिर हैं। घटती महंगाई से ब्याज दरें कम होने की उम्मीद बढ़ी है।
34
Image Credit : Asianet News
मॉर्गन स्टेनली को कटौती की उम्मीद
गवर्नर के बयान के बाद 10-साल के बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई। मॉर्गन स्टेनली को 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की उम्मीद है। हालांकि, बाजार अभी भी एक साफ दिशा का इंतजार कर रहा है।
44
Image Credit : Equitypandit
संजय मल्होत्रा ने क्या कहा...
संजय मल्होत्रा ने कहा कि रुपये में गिरावट स्वाभाविक है। इस साल रुपया 4% से ज्यादा गिरा है। उन्होंने साफ किया कि RBI जरूरत पड़ने पर ही बाजार में हस्तक्षेप कर रुपये को स्थिर करेगा।
Latest Videos