फोन की बैटरी जल्द खत्म होने से हैं परेशान? ये छिपी वजहें जानकर चौंक जाएंगे!
स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान हैं? बैकग्राउंड ऐप्स, स्क्रीन ब्राइटनेस और खराब नेटवर्क जैसी वजहें आपकी बैटरी लाइफ कम कर रही हैं। जानिए घर बैठे इसे ठीक करने के आसान उपाय।

स्मार्टफोन की बैटरी से परेशान? चिंता की कोई बात नहीं!
आजकल स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या बैटरी का जल्दी खत्म हो जाना है। चाहे आपके पास एंड्रॉयड हो या आईफोन, कुछ छिपे कारणों से चार्ज तेजी से घट सकता है। आइए देखें कि घर पर ही इसे कैसे ठीक करें।
1. बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स (Background Apps)
जब हम फोन इस्तेमाल नहीं भी कर रहे होते, तब भी कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। खासकर सोशल मीडिया, मैसेजिंग और शॉपिंग ऐप्स, जो हर पल अपडेट होते हैं, डेटा और बैटरी दोनों खर्च करते हैं।
• उपाय: इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स को 'रीसेंट ऐप्स' (Recent Apps) से हटा दें। सेटिंग्स में जाकर गैर-जरूरी ऐप्स की 'बैकग्राउंड एक्टिविटी' (Background Activity) बंद कर दें।
2. स्क्रीन की ज्यादा ब्राइटनेस (Screen Brightness)
स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा चार्ज उसका डिस्प्ले ही खाता है। जरूरत से ज्यादा ब्राइटनेस रखना और 'ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले' (Always-On Display) जैसे फीचर्स का लगातार इस्तेमाल बैटरी को जल्दी खत्म कर देता है।
• उपाय: 'ऑटो-ब्राइटनेस' (Auto-brightness) ऑन करें या ब्राइटनेस कम रखें। AMOLED स्क्रीन पर 'डार्क मोड' (Dark Mode) इस्तेमाल करने से काफी चार्ज बचता है।
3. पुराना सॉफ्टवेयर (Outdated Software)
अगर आपके फोन का सॉफ्टवेयर या ऐप्स पुराने वर्जन के हैं, तो यह फोन की परफॉर्मेंस को धीमा कर सकता है और ज्यादा बैटरी खा सकता है। सॉफ्टवेयर बग्स (Bugs) भी इसका एक कारण हो सकते हैं।
• उपाय: समय-समय पर फोन के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। बार-बार क्रैश होने वाले ऐप्स को अनइंस्टॉल करना बेहतर है।
4. खराब नेटवर्क सिग्नल (Poor Network Signal)
अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां सिग्नल कमजोर है, तो आपका फोन सिग्नल ढूंढने में बहुत ज्यादा पावर इस्तेमाल करेगा। इससे बैटरी बहुत तेजी से खत्म होती है। खासकर, अगर 5G ऑन है तो चार्ज और जल्दी खत्म होगा।
• उपाय: सिग्नल न होने पर 'एरोप्लेन मोड' (Airplane Mode) ऑन कर सकते हैं। अगर वाई-फाई (Wi-Fi) है, तो मोबाइल डेटा की जगह उसका इस्तेमाल करें।
5. बैटरी की घटती हेल्थ (Battery Health Degradation)
लिथियम-आयन बैटरी समय के साथ स्वाभाविक रूप से कमजोर हो जाती हैं। अगर आपका फोन 2-3 साल से ज्यादा पुराना है, तो संभव है कि उसकी बैटरी हेल्थ कम हो गई हो।
• उपाय: आईफोन और कुछ एंड्रॉयड फोन में बैटरी हेल्थ चेक करने का ऑप्शन होता है। रात भर फोन चार्ज करने से बचें। अगर बैटरी हेल्थ 80% से नीचे चली जाए, तो बैटरी बदलवाना ही बेहतर है।