फेमस पॉप स्टार Rihanna और उनकी टीम गुजरात के जामनगर पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 5 या 6 बड़े बॉक्स दिख रहे हैं। फैंस इसे पॉप स्टार Rihanna का सामान बता रहे हैं। 

Anant Radhika wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री वैडिंग सेलिब्रेशन के लिए देश दुनिया से जाने पहचाने चेहरे जामनगर पहुंच रहे हैं। फेमस पॉप स्टार Rihanna और उनकी टीम गुजरात के जामनगर गुरूवार को पहुंचे। पॉप स्टार की टीम के जामनगर पहुंचने के बाद करीब 5 से 6 बड़े बॉक्स भी एयरपोर्ट में दिखाई पड़े। अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इन बॉक्स में जरूर रिहाना का सामान या कपड़े होंगे। वायरल वीडियो देख फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। 

बिग साइज कंटेनर लगेज देख हैरान हुए फैंस

देश दुनिया में पॉप स्टार Rihanna को पसंद किया जाता है। ऐसे में जब Rihanna की टीम के साथ ही बिग साइज कंटेनर लगेज दिखे तो फैंस सोच में पड़ गए। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि पॉप स्टार की सिंगिंग के लिए जरूरी इंट्रूमेंट्स लगेज में होंगे। कुछ फैंस तो लगेज में Rihanna का लहंगा होने की बात भी कर रहे हैं। खैर सच क्या है इस बारे में तो अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

View post on Instagram

फेमस सिंगर्स की होगी परफॉर्मेंस

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री-वेडिंग में देश दुनिया से फेमल पॉप स्टार और सिंगर्स हिस्सा लेंगे। इनमें रिहाना, दिलजीत दोसांझ,अरिजीत सिंह,अजय-अतुल, डेविड ब्लेन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म करेंगे,अमेरिकन सिंगर, सॉन्गराइटर Justin Randall Timberlake, वर्सेटाइल म्यूजीशियन Adam Blackstone आदि शामिल होंगे। ग्रेंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च से 3 मार्च तक होगा। 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कर सकते हैं रोमांटिक नंबर

अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर और राधिका रोमांटिक नंबर पर परफॉर्मेंस कर सकते हैं। फंक्शन में 1000 गेस्ट के आने का अनुमान है। 

ये भी पढ़ें:अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे सितारे, अमेरिकन सिंगर भी आए नज़र...

कीटो या इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं, अनंत अंबानी के कोच से जाने आखिर क्या है 'फैट टू फिट' रहने के ट्रिक...