anant ambani radhika merchant pre wedding celebrations: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च यानी आज से शुरू हो गए हैं। ऐसे में दोनों के फंक्शन के वेन्यू का वीडियो सामने सामने आया है। जहां वीआईपी लॉन्ज तैयार किया गया है। 

anant ambani radhika merchant pre wedding: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। राधिका-अनंत की शादी 2024 की सबसे हाई प्रोफाइल शादी है। जिसमें देश-विदेश के मेहमान शामल होंगे। यहां तक फंक्शन की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट किया गया है जो शानदार पर्फॉर्मेंस देंगे। इंटरनेशल पॉप सिंगर रिहाना से लेकर बॉलीवुड सितारे जामनगर पहुंच चुके हैं। इसी बीच रिलायंस ग्रीन का वेन्यू सामने आया है। जहां पर VIP लाउंज तैयार किया गया है।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग का वेन्यू (anant ambani radhika merchant pre wedding venue photos) 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस साल की सबसे आलीशान शादी है। जामनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर रिलायंस ग्रीन्स तक की खूबसूरती देखते बन रही है। इसी बीच प्री वेडिंग वेन्यू का एक वीडियो सामने आया है। जहां पर VIP लाउंज तैयार किया गया है। लाउंज में बैठने के लिए सोफे से लेकर नाश्ते तक की व्यवस्था की गई है। वहीं हर लाउंज को लग्जरी बनाने में को कभी कसर नहीं छोड़ी गई है। आप भी देखिए ये वीडियो-

View post on Instagram

12 जुलाई को सात फेरे लेंगे राधिका-अनंत (anant ambani and radhika merchant wedding date) 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन भले 12 जुलाई को हो रहे हैं लेकिन दोनों की शादी मुंबई में 12 जुलाई को होगी। राधिका अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में 1 हजार मेहमान शामिल होंगे। सभी मेहमानों के ठहरने के लिए लग्जरी इंतजाम किए गए हैं। जहां तीन तक 1 हजार गेट्स को 2500 डिशेज परोसी जाएंगी। खास बात ये है कि इन डिशेज में कोई भी रिपीट नहीं होगी। यहां पर जैपनीज,थाई और मैकिस्कन फूड भी होगा। वहीं मेहमानों को देसी खाने का स्वाद चखाने के लिए इंदौर से 65 शेफ की टीम बुलाई गई है। जो उन्हें खाना सर्व करेंगे। 

ये भी पढ़ें- राधिका की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं ये मेकअप आर्टिस्ट, जानिए कितनी हैं फेमस...