फेमस मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचन्दानी ने अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मार्चेंट को कई मौकों पर गार्जियस लुक दिया है। 

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Ceremony: देश के फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बहू बनने जा रही राधिका मार्चेंट खूबसूरती में फिल्मी एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। राधिका मार्चेंट की शादी अनंत अंबानी से जल्द होने वाली है। 1 मार्च से राधिका मार्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग कार्यक्रम शुरू होने वाले हैं। राधिका प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में काफी खूबसूरत लगीं। उन्होंने भले ही मिनिमल मेकअप किया हो लेकिन उनके लुक को लोगों ने खूब सराहा। जानिए कौन है वो मेकअप आर्टिस्ट जो राधिका को गॉजियस लुक दे रही है।

लवलीन रामचन्दानी हैं फेमस सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट

राधिका मार्चेंट का मेकअप फेमस मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचन्दानी ने किया है। लवलीन रामचन्दानी राधिका मार्चेंट को शानदार पार्टी मेकअप लुक दे चुकी हैं। मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचन्दानी एक सेलिब्रिटी मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट हैं। लवलीना ने ना सिर्फ राधिका को गॉर्जियल लुक दिया है बल्कि राधिका की होने वाली जेठानी श्लोका मेहता को भी वो ब्यूटीफुल लुक दे चुकी हैं।

View post on Instagram

लंदन से कर चुकी हैं मेकअप ट्रेनिंग

मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचन्दानी ने लंदन से मेकअप एंड हेयर ट्रेनिंग ली है। वो बॉलीवुड सेलिब्रिटी कंगना रनौत, अथिया शेट्टी, यामी गौतम, आलिया भट्ट का भी मेकअप कर चुकी हैं। राधिका ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में अनामिका खन्ना की हैंड एब्रॉयडरी वाला पेस्टल ब्लू, ग्रीन और वाइट लहंगा पहना था। लवलीना ने उस ड्रेस के साथ हल्के ब्लश का सलेक्शन किया था। लवलीना ने राधिका की सगाई में न्यूड टोंड कमबैक मेकअप ऑप्शन चुना था। उस लुक में राधिका बेहद खूबसूरत नज़र आई थी। राधिका का सॉफ्ट पिंक स्मोकी आई विद काजल लुक भी लवलीना का ही क्रिएशन था। लवलीन रामचन्दानी मेकअप के लिए 50 हजार से ज्यादा चार्ज करती हैं।

ये भी पढ़ें:तो क्या पॉप स्टार रिहाना के साथ भारत आए हैं इतने लगेज, Viral ......

अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे सितारे, अमेरिकन सिंगर ......