Anant Ambani 2nd Pre Wedding: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जुलाई में लेडीलव (Radhika Merchant) से शादी के बंधन में बंधेगे लेकिन उससे पहले दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में समारोह हुआ था। जिसमें रिहाना,मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स जैसी हस्तियां पहुंची थीं तो वहीं अब क्रूज पार्टी में अनंत-राधिका दूसरी प्री वेडिंग (Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre Wedding Photos) फंक्शन हो जा रहा है। ये क्रूज शिप इटली से सर्दन फ्रांस जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

1) 7 हजार करोड़ के क्रूज में होगा अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन जिस क्रूज शिप पर होने वाला है। वह चलता-फिरता रिजॉर्ट है। जिसका नाम सेलिब्रिटी एसेंट (celebrity ascent cruise ship) है। इसे फ्रांस के माल्टा में तैयार किया है। क्रूज में 3500 से ज्यादा लोग एक साथ सफर कर सकते हैं लेकिन मुकेश अंबानी की इस पार्टी में केवल 800 मेहमान शिरकत करेंगे,जिसमें 300 VVIP होंगे। इसी बीच क्रूज शिप की वीडियो भी सामने आई है। जहां पार्टी की तैयारियों को देखा सकता है। लग्जरी रूम से लेकर शानदार व्यू तक ये शिप हर मायने में परफेक्ट है। आप भी देखिए अनंत-राधिका के क्रूज शिप का वीडियो-

2) इस थीम पर होगा अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन

लवबर्ड्स अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन 3-4 दिन तक चलेग। 28 मई को 12 चार्टर प्लेन से गेस्ट क्रूज पर पहुंचेंगे और 29 मई से सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी। लंच के बाद शाम को स्टार्स नाइट थीम पार्टी होगी जो 30 मई तक A Roman Holiday के साथ आगे बढ़ेगी। इस दौरान गेस्ट टूरिस्ट चिक आउटफिट्स में नजर आएंगे। वहीं इसी रात लॉ डोल्से फार निएंटे तो 12 बजे करीब टोगा पार्टी होगी। 31 मई को We Turns one Under the sun,ले मास्टर कोड,थीम होगा। वहीं आखिरी दिन सेलिब्रेशन ला डोल्से वीटा थीम के साथ खत्म होगा। 

3) पहले प्री वेडिंग फंक्शन में खर्च हुए थे 1250 करोड़

गुजरात के जामनगर में आयोजित किए गए अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में मुकेश अंबानी ने लगभग 1250 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं दूसरे प्री वेडिंग में ये और बढ़ सकता है। जबकि शादी 12 जुलाई को है। अनंत-राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करेंगे। फिलहाल इस हाईप्रोफाइल वेडिंग पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं,जो दुनिया की सबसे आलीशान और महंगी शादी होगी। 

ये भी पढ़ें- माउंट एवरेस्ट हो या ऊंचे रास्ते, ट्रैकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने