हेल्थ डेस्क:उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर में विभिन्न प्रकार के लक्षण दिखने लगते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए लंदन के रिसर्चर्स ने एक ऐसी स्टडी की है जिससे इंसानों की उम्र बढ़ाने और बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। शोधकर्ताओं ने चूहों पर प्रयोग करने के दौरान पाया कि उनकी उम्र 25% तक बढ़ गई है। जानिए आखिर स्टडी में क्या खास बातें सामने आईं।

प्रोटीन के प्रभाव को कम कर बढ़ गई चूहों की उम्र 

मेडिकल रिसर्च काउंसिल लैबोरेटरी ऑफ मेडिकल साइंस और इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने एंटी एजिंग को लेकर नई स्टडी की है। शोधकर्ताओं ने चूहों में किए प्रयोग में IL-11 नाम की प्रोटीन के निष्क्रीय कर दिया। रिजल्ट में चूहों की उम्र 25% तक बढ़ गई। चूहों को  एंटी-IL-11 एंटीबॉडी के इंजेक्शन के साथ ही दवा भी दी गई जो IL-11 नाम की प्रोटीन के इफेक्ट को रोकने का काम करती है। 

बुढ़ापे के लक्षणों में भी आई कमी

नेचर में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार 75 सप्ताह के चूहों की उम्र नर की उम्र 22.5% और मादा की उम्र 25% तक बढ़ गई थी। साथ ही ये भी देखने को मिला कि चूहों में कैंसर से होने वाली मौत, फाइब्रोसिस, क्रोनिक इंफ्लामेशन के साथ ही बेकार मेटाबॉलिज्म में भी सुधार हुआ। 

जिन चूहों का उपचार किया गया था वह 155 सप्ताह तक जीवित रहे वहीं जिन चूहों का उपचार नहीं किया गया वह केवल 120 सप्ताह तक जिंदा रह पाए। साथ ही शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि जिन चूहों में उपचार किया गया था उनमें बुढ़ापे के लक्षण भी काफी हद तक काम हो गए थे। 

फिलहाल यह प्रयोग चूहों पर किया गया है। अभी साइंटिस्ट इस पर और ज्यादा अध्ययन कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जैसा चूहों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिला ठीक वैसे ही इंसानों में भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

और पढ़ें: National Avocado Day: दिल, दिमाग से लेकर पेट तक, सब ठीक करेगा एवोकाडो