Hindi

National Avocado Day: दिल, दिमाग से लेकर पेट तक, सब ठीक करेगा एवोकाडो

Hindi

एवोकाडो की न्यूट्रीशनल वैल्यू

विटामिन C, E,K, B6 से भरपूर 100 ग्राम एवोकाडो में निम्नलिखित न्यूट्रीशनल वैल्यू होती है।

60 कैलोरी 
14.7 ग्राम फैट
8.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
6.7 ग्राम फाइबर
1 ग्राम से कम शुगर

Image credits: Social Media
Hindi

हार्ट हेल्थ के लिए एवोकाडो

एवोकाडो में बीटा-सिटोस्टेरॉल मौजूद होता है। रोजाना बीटा सिटोस्टेरॉल और अन्य प्लांट स्टेरोल का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल मेंटेन रहता है। हार्ट हेल्थ के लिए एवोकाडो का सेवन करें।

Image credits: Social Media
Hindi

बोंस को मजबूत रखता है एवोकाडो

हड्डियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एवोकाडो का सेवन करना चाहिए। एवोकाडो में विटामिन K की पर्याप्त मात्रा होती है जो कैल्शियम अवशोषण को बढ़ाकर बोंस स्ट्रॉन्ग करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैंसर की संभावना होती है कम

एवोकाडो खाने से कैंसर के जोखिम को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। इसमें फाइटोकेमिकल्स और कैरोटीनॉयड से कोलन, पेट, अग्नाशय आदि कैंसर की संभावना को कम करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

भ्रूण के विकास में मददगार

एवोकाडो में पर्याप्त मात्रा में फोलेट होता है जो प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। फोलेट भ्रूण के विकास में मदद करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिप्रेशन को दूर करता है एवोकाडो

एवोकाडो में पाया जाने वाला फोले डिप्रेशन को भी काम करने का काम करता है।फोलेट होमोसिस्टीन केमिकल बनने से रोकता है जिससे व्यक्ति रिलेक्स महसूस करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

एवोकाडो में एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी

एवोकाडो ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती हैं। इससे स्ट्रेप्टोकोकस एगलैक्टिया और स्टैफिलोकोकस जैसे संक्रमण से बचने में मदद मिलती है।

Image credits: Social Media

राखी 2024 पर दिखना है कमसिन कली तो वियर करें Kiara Advani के 8 सूट

कामिका एकादशी पर लगेंगी हूर, पहनें 8 Trendy Saree Design

सावन में BF का दिल हो जाएगा बावरा! चुनें Kiara Advani से Blouse

दिल को नहीं लगेगी कोई बीमारी, खाने में शामिल करें ये 8 सुपरफूड