लखनऊ।  करवा चौथ की तरह वट पूर्णिमा व्रत (Vat Purnima) भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सुहागन महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं। महिलाएं घर में सात्विक भोजन बनाती हैं और सोलह सिंगार करके पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं। वट पूर्णिमा पतिव्रता महिलाओं के लिए ही खास त्यौहार है। तो अगर आप वट पूर्णिमा के दिन साड़ी या लहंगा पहनने जा रही है और ब्लाउज डिजाइन को लेकर कन्फ्यूजन है तो इस आर्टिकल से आपको बहुत मदद मिलने वाली है।

आई शेप बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन 

साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को लेकर अगर आप कंफ्यूज हैं तो यह डिजाइन काफी यूनिक है जो आई शेप में है। ब्लाउज में  ऊपर की तरफ डोरी लगी हुई है जबकि नीचे की तरफ टैसल्स लेस लगी है। इस ब्लाउज डिजाइन को जब आप वट पूर्णिमा के दिन पहनेगी तो आपके ससुराल में ननद जेठानी डिजाइनर का नाम जरुर पूछेंगी।

 

ऑफ सोल्जर बैकलेस ब्लाउज

अब सिंपल ब्लाउज डिजाइन का जमाना जा चुका है। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा के साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं। सेलेब्स फैशन को कॉपी करते हुए महिलाएं हर महफिल में अलग नजर आना चाहती हैं। प्लेन डोरी डिजाइन पुराना हो चुका है इसलिए अगर आप थोड़ी क्रिएटिविटी चाहती हैं तो हाफ बैकलेस के बाद नीचे की तरफ क्रिस क्रॉस डिज़ाइन में डोरी लगवा सकती हैं। आपकी सारी सहेलियां टेलर का नाम जरुर पूछेंगी। 

 

ऑफ सोल्जर बैकलेस ब्लाउज

अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी में ग्लैमरस नजर आना चाहती हैं तो ऑफ सोल्जर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन ट्यूब ब्लाउज में भी आसानी से बन जाता है। अगर आपके ब्लाउज में पीछे की तरफ हैवी वर्क है तब तो यह ब्लाउज डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगा खास बात यह है कि यह ब्लाउज डिजाइन लहंगा और साड़ी दोनों पर सुंदर लगता है।

डिज़ाइनर ब्लाउज

अगर आप बहुत ज्यादा डिजाइनर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं जो की होल बैकलेस है और ऊपर की तरफ मिरर और मोतियों की सुंदर लटकन से डिजाइन किया गया है। वहीं नीचे की तरफ हक के साथ डोरी भी लगी हुई है। यह ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत और यूनिक है जिसे पहन कर आप महफिल लूट लेंगी।

ये भी पढ़ें

हद से ज्यादा Glamorous बनने की मिलेगी तारीफ,चुनें 8 Sleevele ......