लाइफस्टाइल डेस्क। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि हर दिन वो क्या पहनें और किस तरह से स्टाइलिश दिखें। अगर आप भी इसी तरह की प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो हम आपकी परेशानी  सॉल्व करने आए हैं। कालेज आउटफिट ( college girl outfits) बजट फैंडली भी हों और देखने में स्टाइलिश भी ज्यादातर लड़किया इससे परेशान रहती हैं। पढ़ाई के साथ स्टाइलिश दिखना भी जरुरी है। ऐसे में आप कुछ इजी टिप्स फॉलो करकर इन प्रॉब्ल्मस को हमेशा के लिए बाय-बाय कह सकती हैं। 

1) GYM आउटफिट्स से पाएं स्टाइलिश लुक 

कॉलेज गर्ल हैं तो स्पोर्टी लुक तो बनता है। ये आपको कंफर्टेबल बनाने के साथ स्टाइलिश लुक देता है। अगर आप जिम (gym) जाती हैं तो कॉलेज जाने के लिए जिम आउटफिट्स को चुन सकती हैं। हैरान मत होइए। सही पढ़ा आपने। जिम क्लोथ काफी अफोर्डबल होते हैं। वहीं  आप जिम आउटफिट्स (gym outfit) को रेगुलर क्लोथ्स की तरह कैरी सकती हैं। इससे आपका बजट भी बना रहेगा। आप कैसी जिम आउटफिट से क्लासी लुक पा सकती उसके लिए ये वीडियो देखें. 

 

 

2) स्टेटमेंट बैग (Statement Bag)

कॉलेज लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप 

स्टेटमेंट बैग (Statement bag) कैरी कर सकती हैं। ये दिखने काफी सिंपल होता है। लॉर्ज साइज कूल क्विलटेड पैर्टन (तarge size and cool quilted pattern set) के साथ ये बैग (bag) काफी डिफरेंट लुक देता है। इसमें बुक्स और अन्य चीजें बड़े आराम से रख सकती हैं। 

 

3) ट्रैंडी हैट (Trendy Hat)

शायद बहुत सी गर्ल्स को ट्रैंडी हैट का आइडिया अजीब लगे। लेकिन स्पोर्ट वियर (sports wear outfit) पहने हुए हैं। तो ट्रैंडी हैट आपकी काफी हेल्प कर सकती है। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ बोल्ड (bold) बनाती है। वहीं अगर आपके पास हेयर स्टाइट ( latest hair style) बनाने का वक्त नहीं है तो आप अपनी ड्रेस को ट्रैंडी हैट के साथ पेयर कर सकती हैं।

 

4) स्टाइलिश शेड्स

कॉलेज में सबसे अलग दिखने के लिए गॉगल्स को बिल्कुल न भूलें। अपने फेस के ऑकर्डिंग डिफरेंट शेड्स के गॉगल्स को कैरी कर सकती हैं। कोई भी मौसम हो गॉगल्स आपको कूल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। 

 

5) स्नीकर्स (Trendy Sneakers)

इतना स्टाइलिश बनने के बाद बारी आती है फुटवियर्स की। कॉलेज जाने के लिए आपके पास स्नीकर्स तो होने ही चाहिए। आपको लग रहा है अगर ये काफी महंगे होते हैं तो शायद आप गलत है। इस वक्त न्यू बेलेंस स्नीकर्स काफी ट्रेंड में हैं और ये किसी ब्रांडेड कंपनी की Sneakers के मुकाबले अफॉर्डबल भी। तो आप स्टाइलिश लुक के साथ Trendy Sneakers को पेयर कर सकती हैं। 

 

6) ज्वलेरी (Statement Jewelry Piece)

स्टेटमेंट ज्वेलरी काफी ट्रेंड में हैं और कॉलेज गर्ल इसे स्टाइलिश लुक के साथ पेयर कर सकती हैं। 

 

ये भी पढ़ें- ट्रेडिशनल हो या कैजुअल हर साड़ी के साथ कैरी करें ये डिजाइनर ब्लाउज