मेहंदी की पत्ती सिर्फ सिर्फ मेहंदी लगाने के काम नहीं आती बल्कि कमज़ोर बालों को रिपेयर करने का काम भी करती है। मेहंदी सफेद बालों को कलर करने का काम करती है साथ ही बालों की जड़ों को मजबूत भी करती है और बालों के लिए एक कुदरती कंडीशनर है।
हेल्थ डेस्क। कौन है जो सिल्की शाइनी और काले बाल नहीं चाहता। आज की लापरवाह जिंदगी में समय से पहले हो रहे सफेद बालों से हर उम्र के लोग परेशान हैं। बालों को काला करने के लिए बाजार में तमाम तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसमें केमिकल होते हैं और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन इसके विपरीत मेहंदी (Mehndi For White Hair) यानी कि हिना बालों को कलर करने के साथ-साथ बालों को और भी कई फायदे पहुंचती है चलिए जानते हैं मेहंदी (Mehndi For Hair) के इस्तेमाल से बालों को क्या फायदा मिलता है।
नेचुरल हेयर कलर है मेहंदी की पत्ती (Henna For Hair Die)
कुदरत के दिए हुए तमाम वरदान में से एक है मेहंदी की पत्ती जो बालों को न सिर्फ खूबसूरत रंग देती है बल्कि बालों से डैंड्रफ और हेयर फॉल जैसी समस्या को दूर भी करती है। इसके लिए आपको मेहंदी की पत्तियों को पीसकर अपने बालों में लगाना होता है। जब मेहंदी सूख जाए तो बालों को ठंडे पानी से धो लें। आपको अपने सिर में ठंडक का भी एहसास होगा और आपको महसूस होगा कि बाल चमकदार और सिल्की हो गए हैं।
हेयर ग्रोथ बढ़ाती है मेहंदी (Henna benefits for hair growth)
मेहंदी आपके स्कैल्प के लिए एक ऐसी चीज है जो बालों को बढ़ाने में मदद करती है क्योंकि यह बालों के रोम को स्वस्थ बनाती है जिससे बाल का झड़ना कम हो जाता है और बालों की बढ़ने की दर बढ़ने लगती है।
बालों का नेचुरल कंडीशनर है मेहंदी की पत्ती (Henna For Hair Conditioning)
मेहंदी की पत्ती आपके बालों को कंडीशन करता है और बालों की जड़ों को मजबूत करता है जिससे बालों का टूटना रुक जाता है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो मेहंदी लगाने से बहुत फायदा मिलेगा क्योंकि मेहंदी बालों के क्यूटिकल्स को सील कर देती है जिससे बालों की नमी बरकरार रहती है।
मेहंदी लगाने से स्ट्रेस से मिलती है मुक्ति (Henna For Stress Relief)
मेहंदी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने का काम करते हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और न्यूक्लियर फैमिली में रहने के कारण ज्यादातर लोग तनाव का शिकार हो चुके हैं और तनाव का सबसे ज्यादा असर पड़ता है बालों पर जिससे बाल टूटते हैं और झड़ जाते हैं। मेहंदी के एंटीऑक्सीडेंट गुण (Antioxidant in Henna) इसी तनाव को कम करने का काम करते हैं।
मेहंदी स्कैल्प को करती है नेचरली साफ (Henna For Clean Scalp)
मेहंदी आपके स्कैल्प में मौजूद गंदगी या तेल को खत्म करने में मदद कर सकती है। इसके नियमित इस्तेमाल से न सिर्फ डैंड्रफ (Henna For Dandruff) खत्म होती है बल्कि दोबारा डैंड्रफ पैदा भी नहीं होती है इसके लिए आप मेथी के बीज और मेहंदी के पेस्ट को मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Last Updated Jun 24, 2024, 1:58 PM IST