हेल्थ डेस्क। बालों का टूटना झड़ना (Hair Fall Treatment )और सफेद होना आम समस्या है। बालों के टूटने के पीछे है हमारी लाइफस्टाइल और खानपान। स्ट्रेस भी बालों के टूटने की एक बड़ी वजह है। हेयर फॉल  की समस्या बच्चे बड़े बूढ़े हर उम्र के लोगों को बहुत तेजी के साथ हो रही है और इसके लिए लोग डॉक्टर के क्लीनिक जाते हैं, महंगे प्रोडक्ट बालों में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट कुछ समय  बाद बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बालों के लिए दादी नानी के नुस्खे ट्राई करके देखें। बाल न सिर्फ काले होंगे बल्कि टूटना भी बंद हो जाएंगे। इस नुस्खे में सबसे इंपोर्टेंट है प्याज़, प्याज का रस (Onion juice For Hair ) नियमित रूप से बालों पर लगाने से बाल टूटना बंद हो जाते हैं। चलिए जानते हैं 4 तरीके से बालों में प्याज का रस लगाने की विधि। 

सादा प्याज का रस (Onion Juice )

सादा प्याज का रस वह होता है जिसमें आपको प्याज के साथ कुछ भी नहीं मिलाना है, बल्कि प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लेना है और बालों पर अप्लाई कर देना है तब तक के लिए जब तक की यह सूख नहीं जाते। जब बाल अच्छी तरह से सूख जाए तो बालों को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम तीन बार प्याज के रस को बालों में इस तरह लगाने से आपको दो महीने में रिजल्ट नजर आने लगेगा।

 

नारियल तेल और प्याज का रस (Coconut Oil and Onion Juice )

बालों में रूसी और रूखापन (Dandruff and frizzy Hair) बढ़ने लगे तो प्याज का रस रामबाण का काम करता है। इसके लिए आपको प्याज के रस में बराबर की मात्रा में नारियल तेल  मिलाना है, फिर ब्रश की सहायता से इस मिश्रण को बालों में लगाना है और 20 मिनट तक लगा रहने देना है। 20 मिनट बाद बालों को ठंडा पानी से धो  लें । हफ्ते में तीन बार प्याज का रस बालों में इस तरह लगाने से आपके बाल टूटना बंद हो जाएंगे।

 

प्याज का रस और मेथी दाना (Fenugreek And Onion Juice)

मेथी का दाना सिर्फ वेट लॉस में सहायक नहीं होता बल्कि इसे प्याज के रस के साथ मिलाकर लगाने से बालों का टूटना बंद हो जाता है। इसके लिए मेथी के दाने को रात भर पानी में भिगोकर रख दें सुबह मिक्सी में पीस लें और प्याज का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छी तरह से  लगाएं  और जब सूख जाए तो ठंडे  पानी से धो लें।  हफ्ते में दो बार इस पेस्ट को बालों पर जरूर लगाएं।

 

 

एलोवेरा जेल और प्याज का रस (Aloevera Gel And Onion Juice)

एलोवेरा जेल के एक नहीं सैकड़ों फायदे हैं। स्किन के लिए एलोवेरा रामबाण का काम करती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा को प्याज के साथ मिलाकर लगाने से बाल भी मजबूत होते हैं। करना यह है की एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एक चम्मच जैतून का तेल और दो चम्मच प्याज का रस मिलाकर बालों में लगाएं  और अच्छी तरह से बालों का मसाज करें, उसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें। हफ्ते में तीन बार इस विधि को करने  से हेयर फॉल को दूर किया जा सकता है।

प्याज के रस से बालों को क्या फायदा होता है

- प्याज के रस में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प के इंफेक्शन को कम करता है और डैंड्रफ को दूर करता है।

- प्याज के रस को स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सरकुलेशन सही होता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है।

- प्याज के रस में सल्फर होता है जो बालों को मजबूत करने का काम करता है और बाल टूटना बंद हो जाते हैं

- प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट हाइड्रोजन पेरोक्साइड को कम करता है जो बालों के सफेद होने का मुख्य कारण होता है।

ये भी पढ़ें

रूखी त्वचा बनेगी रेशमी, फॉलो करें रश्मिका मंदाना का स्किन केयर रूटीन...