ट्रेवल डेस्क। समर वेकेशन में आमतौर पर लोग हिल स्टेशन पर जाने का प्रोग्राम बनाते हैं क्योंकि वहां मौसम सर्द होने के साथ-साथ  ट्रैकिंग , कैंपिंग, स्कीइंग, रॉक क्लाइंबिंग का लुत्फ भी उठाया जाता है। कुछ लोगों को पैराग्लाइडिंग का बहुत शौक होता है। तो अगर आपको भी पैराग्लाइडिंग (Hill Station For Paragliding)  का बहुत शौक है तो देश के इन शहरों में आपकी तमन्ना पूरी हो सकती है।

आस्तान मार्ग कश्मीर (Astangmarg Kashmir)

कश्मीर में आस्तान मार्ग में माउंटेन बाइकिंग और ट्रैकिंग के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। 2000 फीट की ऊंचाई से आप डल झील और मुगल गार्डन का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ घास के मैदान, ख़ूबसूरत झील देखकर आपके उठाएंगे कि कश्मीर वाकई में जन्नत है । कश्मीर में अस्तान में पैराग्लाइडिंग का प्राइस 15 मिनट का 3500 रूपये है। 

गुलमर्ग (Gulmarg Kashmir)

गुलमर्ग कश्मीर की खूबसूरत जगह में से एक है जहां आपको खूबसूरत जिले पहाड़ घास के मैदान और सुंदर तरह के फूल दिखाई देंगे गुलमर्ग की खूबसूरती को अगर आप ऊंचाई से देखना चाहते हैं तो यहां भी पैराग्लाइडिंग का मजा लिया जा सकता है 2730 मीटर की ऊंचाई से आप गुलमर्ग की चोटियां घने जंगल और हरे भरे घास के मैदान का आनंद ले सकते हैं।  गुलमर्ग में भी पैराग्लाइडिंग का रेट 3300 के आस पास है क्यूंकि कश्मीर में काफी ऊँचाई तक पैराग्लाइडिंग कराया जाता है। 

नैनीताल (Paragliding In Nainital)

नैनीताल की गिनती उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में होती है और बजट फ्रेंडली होती है। नैनीताल में आप झील का मजा ले सकते हैं, ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं और साथ ही पैराग्लाइडिंग का भी। पैराग्लाइडिंग के दौरान आप नैनीताल से हिमालय की हसीन वादियों को अपनी आंखों से देख सकते हैं। 1400 मीटर ऊंचाई से आप नैनीताल की खूबसूरती के गवाह बनते हैं, पैराग्लाइडिंग के दौरान 15 से 20 मिनट तक आसमान में उड़ते हैं और इसके लिए आपको 1500 से ₹2000 चुकाने होते हैं।

ऋषिकेश उत्तराखंड ( Paragliding In Rishikesh Uttarakhand)

उत्तराखंड के खूबसूरत शहर ऋषिकेश को आमतौर पर धार्मिक शहर भी माना जाता है जो रिवर राफ्टिंग के लिए मशहूर है। लेकिन ऋषिकेश में आप पैराग्लाइडिंग का भी मजा ले सकते हैं।  आसमान की ऊंचाई से नदी पहाड़ और ऋषिकेश की खूबसूरती का सुंदर नजारा देख सकते हैं। यहां भी आपको 1400 मीटर की ऊंचाई से आसमान में 20 मिनट तक घूमने का मौका मिलता है जहां से आप हिमालय की सुंदरता को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

भीषण गर्मी का भूल जाएंगे दर्द, मानसून में सुरसुरी ठंडक देते हैं महाराष्ट्र के ये हिल स्टेशन...