हेल्थ डेस्क। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनकी शनिवार को हर्निया (Hernia) की सर्जरी हुई है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर हार्निया क्या है (What is Harnia) है ये क्यों होता है(Causes of Harnia) और इसका इलाज (Treatment for Harnia) कैसे कराया जा सकता है? 

हार्निया क्या होता है? (what is Hernia)

दुनिया के 70 फीसदी लोग हर्निया बीमारी से जूझ रहे हैं। मुख्यता ये पांच प्रकार का होता है लेकिन ज्यादतर लोग इनगुइनल हर्निया या ग्रोइन हर्निया  (Inguinal Hernia & Groin hernia) से पीड़ित होते हैं। इस स्थिति में पेट के अंदरुनी हिस्से में होल हो जाता है और वहां की आंत शरीर के बाहर उभरकर दिखने लगती है।

हर्निया क्यों होता हैं ? 

हर्निया मांसपेशियों में अत्यधिक खिंचाव से होता है। ये पुरुषों और महिलाओं किसी को भी हो सकता है। वहीं निम्न कारणों से भी हर्निया बीमारी हो सकती है। 

वजन ज्यादा होना
धूम्रपान करा
गर्भावस्था
पेट में विषाक्त पदार्थों का जमाव
भारी वजन उठाने के कारण

हर्निया के लक्षण (Symptoms of Hernia)

हर्निया बीमारी का पता जल्द नहीं लग पाता है,जिस कारण इसके लक्षण पहचानने में भी देरी लगती है लेकिन नीचें बताए गए लक्षणों में से एक भी आपको शरीर में दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए 

शरीर में भारीपन महसूस होना
लंबे वक्त तक खड़े होने में परेशानी होना
प्रभावित हिस्से में गांठ जैसा दिखना
प्रभावित हिस्से को छूने पर दर्द होना
महिलाओं में ये लक्ष्ण अलग होते हैं जो केवल जांच से ही पता लगाएं जा सकते हैं हर्निया के पास जलन होना या फिर दर्द होना। 

हर्निया का इलाज (Treatment of Hernia)

हर्निया का इलाज बीमार शख्स की गंभीरता पर निर्भर है। कुछ मामलों में ये दवाई से ठीक हो जाता है तो कुछ में सर्जरी का आवश्यकता पड़ती है। हालांकि रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव से हर्निया के लक्ष्णों को कम किया जा सकता है पर इसे खत्म नहीं किया जा सकता है इसके लिए सर्जरी ही एक मात्र सहारा है। जिसके मदद से हर्निया को बाहर किया जाता है। 

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की मौत का कारण था कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक और कार्डियक अटैक होती हैं अलग कंडीशन