Deepika Padukone Latest dress idea: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की येलो मैक्सी ड्रेस में बेबी बंप वाली फोटो खूब वायरल हो रही है। प्रेग्नेंसी के दौरान मैक्सी ड्रेस पहने से लुक स्टाइलिश लगता है और साथ ही आरामदायक भी महसूस होता है। 

लाइफ़स्टाइल। जो भी दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट बेबी बंप वाली फोटो देख रहा है, उसके मन में यही सवाल है कि आखिर प्रेग्नेंसी में दीपिका इतनी खूबसूरत कैसे दिख रही हैं। प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ जो चीज़ खास है वो है दीपिका पादुकोण का येलो मैक्सी गाउन। प्रेग्नेंसी के दौरान ढीले कपड़े शरीर को बहुत कंफर्टेबल महसूस कराते हैं। आप भी प्रेग्नेंसी में स्टाइलिश और फैशनेबल दिख सकती हैं। जानिए प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका पादुकोण के कौन-से ड्रेस (Deepika Padukone Latest dress idea for pregnancy) आप पहन डीवा लुक पा सकती हैं।

1. प्रेग्नेंसी में पहनें मैक्सी ड्रेस

दीपिका पादुकोण की तरह आप भी प्रेग्नेंसी के दौरान ढीली मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। आप आप स्लीव वाली ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं तो दीपिका की तरह स्ट्रेप वाली ड्रेस चूज कर सकती हैं। स्ट्रेप वाली ड्रेस पहनने से आपको रिवीलिंग लुक मिलेगा। मैक्सी ड्रेस के साथ हील सैंडिल पहनने की भूल न करें वरना आपको कमर में दर्द की समस्या हो सकती है। 

View post on Instagram

2. फ्लोरल प्रिंट साटन ड्रेस 

गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट की साटन ड्रेस आप किसी खास ओकेजन के दौरान कैरी कर सकती हैं। चूकि ऐसी ड्रेस में फ्लेयर होता है तो बेबी बंप आसानी से कवर हो जाता है। आप चाहे तो कॉटन फैब्रिक में ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं। 

View post on Instagram

3. पोल्का डॉट को-ऑर्ड सेट

प्रेग्नेंसी के पहले ट्राईमेस्टर में आप दीपिका पादुकोण की तरह पोल्का डॉट को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। आपको गर्मियों के हिसाब से कॉटन और लाइट फैब्रिक में आसानी से को-ऑर्ड सेट मिल जाएंगे। सेट खरीदते समय रेगुलर फिटिंग से थोड़ा लूज साइज चूज करें ताकि आपको किसी तरह की समस्या न हो। अगर आपको शॉर्ट्स को-आर्ड पसंद है तो आप घर में भी आसानी से वियर कर सकती हैं। 

View post on Instagram

ये भी पढ़ें: डबल हॉट लुक भाभी का मिलेगा तमगा, पहनें Esha Gupta की तरह 7 ब्लाउज