डबल हॉट भाभी का मिलेगा तमगा, पहनें Esha Gupta की तरह 7 ब्लाउज
Image credits: instagram
स्टोन वर्क ब्लाउज
ईशा गुप्ता ने लहंगे के साथ स्टोन वर्क से सजा ब्लाउज कैरी किया है। हैवी ब्रेस्ट को लिफ्टेड दिखाने के लिए लेडीज के ऊपर ईशा गुप्ता के ब्लाउज कमाल लुक देंगे।
Image credits: instagram
डीप प्लंजिंग एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज
जब आपको लहंगे संग ज्वेलरी लुक को एक्सपोज करना हो तो ईशा की तरह डीप प्लंजिंग एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
बैकलेस डोरी ब्लाउज
लहंगे के साथ बैकलेस ब्लाउज पहन आप सेक्सी लुक दे सकती हैं। स्लीव्स को एल्बो या फिर फुल पहनने से लुक निखर के सामने आएगा।
Image credits: instagram
3/4 स्लीव ब्लाउज
ईशा गुप्ता ने प्रिंटेड साड़ी के साथ 3/4 स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे नेक ब्लाउज प्रिंटेड या फिर प्लेन साड़ी में स्टाइलिश लुक देते हैं।
Image credits: instagram
ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज पहन आप एक्पोज कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज की स्ट्रिप पलती होती है और साथ ही नेकलाइन डीप कट होती है।
Image credits: instagram
डीप वी नेक ब्लाउज
लहंगे के साथ आप डीप वी नेक ब्लाउज पहन आप हॉट दिख सकती हैं। ब्लाउज में नीचे की ओर वी कट में लटकन लुक कोऔर भी सेक्सी बना रहा है।
Image credits: instagram
टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज
सिल्क साड़ी के साथ प्लेन टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज बेहद एलिगेंट लुक दे रहा है। साथ में मैचिंग स्टोन नेकलेस और कानों में स्टड्स ईशा को रॉयल लुक दे रहे हैं।