Lifestyle

डबल हॉट भाभी का मिलेगा तमगा, पहनें Esha Gupta की तरह 7 ब्लाउज

Image credits: instagram

स्टोन वर्क ब्लाउज

ईशा गुप्ता ने लहंगे के साथ स्टोन वर्क से सजा ब्लाउज कैरी किया है। हैवी ब्रेस्ट को लिफ्टेड दिखाने के लिए लेडीज के ऊपर ईशा गुप्ता के ब्लाउज कमाल लुक देंगे। 

Image credits: instagram

डीप प्लंजिंग एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज

जब आपको लहंगे संग ज्वेलरी लुक को एक्सपोज करना हो तो ईशा की तरह डीप प्लंजिंग एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

बैकलेस डोरी ब्लाउज

लहंगे के साथ बैकलेस ब्लाउज पहन आप सेक्सी लुक दे सकती हैं। स्लीव्स को एल्बो या फिर फुल पहनने से लुक निखर के सामने आएगा। 

Image credits: instagram

3/4 स्लीव ब्लाउज

ईशा गुप्ता ने प्रिंटेड साड़ी के साथ 3/4 स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे नेक ब्लाउज प्रिंटेड या फिर प्लेन साड़ी में स्टाइलिश लुक देते हैं। 

Image credits: instagram

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज पहन आप एक्पोज कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज की स्ट्रिप पलती होती है और साथ ही नेकलाइन डीप कट होती है। 

Image credits: instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

लहंगे के साथ आप डीप वी नेक ब्लाउज पहन आप हॉट दिख सकती हैं। ब्लाउज में नीचे की ओर वी कट में लटकन लुक कोऔर भी सेक्सी बना रहा है। 

Image credits: instagram

टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज

सिल्क साड़ी के साथ प्लेन टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज बेहद एलिगेंट लुक दे रहा है। साथ में मैचिंग स्टोन नेकलेस और कानों में स्टड्स ईशा को रॉयल लुक दे रहे हैं। 

Image credits: instagram

कुढ़ी दे नाल होगा मुंडों का बुरा हाल!जब पहनेंगी 7 स्टाइलिश पंजाबी सूट

सिर्फ बैडमिंटन नहीं एथनिक आउटफिट में भी जोर पकड़ है PV Sindhu की

टॉप में हैलीपैड, 5000 करोड़ का घर, ऐसा है अनिल अंबानी का राजमहल

ढलती उम्र में बरकरार रहेगी जवानी,कैरी करे Manushi Chhillar जैसे ब्लाउज