Dubai princess Sheikha Mahra divorce: दुबई की राजकुमारी के पति को सोशल मीडिया में तलाक देने की बात सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। अब लोगों के बीच इस बात की बहस हो रही है कि रिलेशनशिप या शादी को इस तरह खत्म करना सही है या नहीं।
Dubai princess Divorce: सोशल मीडिया में देश-दुनिया के बड़ी हस्तियों की तलाक की खबरें आना आम बात है। दुबई की राजकुमारी शेख महरा के पति को सोशल मीडिया में तलाक देने की बात ने लोगों को हैरत में डाल दिया। अब सोशल मीडिया में इस बात की बहस हो रही है कि आखिर इस तरह से तलाक देना एथिकल है भी या नहीं।
सोशल मीडिया में तलाक: रिश्तों की गोपनीयता होती है कम
सोशल मीडिया में आजकल लोग अपनी निजी जिंदगी के बारे में बिना किसी हिचक के शेयर करते रहते हैं। रिश्ता कबूल करने से लेकर शादी तक की बातें सोशल मीडिया में शेयर करना आम है। वहीं ऐसे भी कपल हैं जो तलाक की खबर भी पब्लिकली एक्सेप्ट करते हैं। लेकिन दुबई की राजकुमारी का सोशल मीडिया में तलाक की घोषणा करना वाकई हैरत में डालता है। भले ही आप सोशल मीडिया में अपने जीवन के कुछ खास पलों को शेयर करते हैं लेकिन तलाक की घोषणा आश्चर्यजनक है। तलाक को लेकर ऐसी बातें शेयर करना रिश्तों की गोपनीयता कम करता है।
रिश्तों की गरिमा पर खड़ा होता है सवाल
टाइम्स नाऊ को बताते हुए रिलेशनशिप काउंसलर शिवानी मिसरी साधु कहती हैं कि सोशल मीडिया में तलाक का अनाउंटमेंट बड़ा सवाल खड़ा करता है। अगर व्यक्तिगत मुद्दों को निजी तौर पर सुलझाया जाए तो यह अच्छा रहता है बजाय पब्लिकली ऐसी बातें की जाएं। ऐसी बातें सोशल मीडिया में रिश्तों की गरिमा को कम करता है।
आपसी बातचीत से लें सकते हैं बड़ा फैसला
वहीं सोशल मीडिया में तलाक को लेकर रिलेशनशिप एक्सपर्ट एकटा ब्रह्मभट्ट एकदम स्पष्ट हैं। एकता कहती हैं कि सोशल मीडिया में या फिर टेक्स्ट की मदद से ब्रेकअप या तलाक लेना सही फैसला नहीं है। कई बार व्यक्ति की परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि उसे ऐसे फैसले लेने पड़ सकते हैं। दुबई की राजकुमारी ने अपमी पोस्ट के माध्यम से पति पर बेवफाई का आरोप लगाया है। अगर तलाक आपसी सहमति और बात कर लिया जाए तो ये वाकई अच्छा फैसला होता है।
और पढ़ें: कट्टर देश की राजुकमारी ने सरेआम दिया पति को तलाक,खुद अरबों की मालकिन
Last Updated Jul 19, 2024, 11:44 AM IST