Sarbat Recipe for Eid ul Adha 2024:बकरीद के मौके पर घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं। खाने के साथ ही जिस चीज का सबसे ज्यादा चलन होता है वह है विभिन्न प्रकार के शरबत। गर्मी का महीने में ठंडा शरबत पीकर गला तर हो जाता है। आईए जानते हैं कि ईद उल अधा के मौके पर कौन-से शरबत बनाकर आप अपने मेहमानों को खुश कर सकती हैं।

 

मोहब्बत का शरबत

सामग्री: मोहब्बत का शरबत बनाने के लिए आपको तरबूज, दूध, सब्जा के बीच, चीनी,रोज सिरप, रूह अफजा की जरूरत पड़ेगी।

मोहब्बत का शरबत बनाने की  विधि

  • सबसे पहले तरबूज को छोटा काट लें।इसके साथ ही सब्जा के बीच को पानी में कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें।
  • एक बर्तन में करीब 2 ग्लास दूध निकाल कर तरबूज के छोटे टुकड़ों को दूध में डाल दें।
  • इसके बाद दूध में रोज सीरप,रूह आफजा मिला दें।
  • अब इन सब को अच्छी तरीके से मिलने के बाद आखिरी में बर्फ के टुकड़े डाल दें। मोहब्बत का शरबत आपके मेहमानों को बेहद पसंद आएगा। 

 

गुलाब का शरबत

सामग्री: गुलाब का शरबत बनाने के लिए आपको गुलाब सिरप 100 एमएल, 2 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच चिया सीड्स, बर्फ के थोड़े टुकड़े और ठंडा पानी चाहिए होगा।

गुलाब का शरबत बनाने की विधि

  • सबसे पहले चिया सीड्स को पानी में भिगो दें।
  • इसके बाद ठंडा पानी एक बर्तन में डालें और फिर उसमें भीगे हुए चिया सीड्स डाल दें।
  • अब गुलाब का सिरप और नींबू का रस पानी में मिलाएं।
  • आखरी में बर्फ के टुकड़े डालकर शरबत तैयार कर लें।

 

बेल का शरबत

सामग्री: बेल का शरबत बनाना बहुत आसान होता है। शरबत बनाने के लिए आपको 1 पका बेल, ठंडा पानी और स्वादानुसार चीनी चाहिए।

बेल का शरबत बनाने की विधि

  • सबसे पहले बेल का फल तोड़कर उसका पूरा पल्प एक बर्तन में निकलें।
  • अब आपको जितना भी शरबत बनाना है उसके अनुसार बर्तन में ठंडा पानी मिला लें।
  •  पानी और पल्प या गूदे को करीब 1 घंटे तक रखा रहने दें।
  • इसके बाद पानी को अच्छी तरीके से मिक्स करके एक अलग बर्तन में छान लें।
  • शरबत में चीनी मिलाकर मिक्स कर दें और जब भी शरबत मेहमानों को पिलाना हो तुरंत बर्फ के टुकड़े डाल दें।

ये भी पढ़ें:Eid ul Adha 2024:जब़ान में जाते ही 'वाह' की आएगी आवाज,ट्राई करें 5 डिश