Health Safety Gadgets Gift for Father: फादर्स डे (Father's Day 2024) के लिए क्या स्पेशल प्लान किया जाए, जो पापा को पसंद आए? आपके मन में भी यही प्रश्न चल रहा है तो आपकी समस्या का हल मिल गया है।अगर पापा की स्वास्थ्य की चिंता अधिक रहती है तो उन्हें हेल्थ गैजेट्स गिफ्ट कर सकती हैं।

हार्ट रेट मॉनीटर (Heart Rate Monitor)

अगर आपके पापा की उम्र अधिक और आप उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती हैं तो इस बार उन्हें कुछ खास गिफ्ट कर सकती हैं। फादर्स डे में गिफ्ट के लिए रूप में आप पापा को हार्ट रेट मॉनीटर गिफ्ट कर सकती हैं। आप मेडिकल गैजेट की मदद से हार्ट रेट, ऑक्सीजन लेवल, कैलोरी बर्न आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। 

फादर्स डे में गिफ्ट करें पैनिक बटन (Panic Buttons)

अगर आपके पापा ठीक से चल नहीं पाते हैं और जरूरत पड़ने पर बुला भी नहीं पाते हैं तो आप पैनिक बटन गैजेट फादर्स डे पर खरीद सकती हैं। इस गैजेट को पापा जहां रहते हैं वहीं पास में रखें। जब भी उन्हें जरूरत होगी वो गैजेट बटन का इस्तेमाल कर आपको बुला पाएंगे। आपको ऑनलाइन पैनिक बटन हजार से 2000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

BP मॉनीटर (BP Monitor)

पापा की उम्र चाहे जितनी भी हो, फादर्स डे के लिए BP मॉनीटर बेस्ट हेल्थ गैजेट है। डॉक्टर के पास बार-बार जाने की झंझट से छुटकारा मिलने के साथ ही BP मॉनीटर हेल्थ अपडेट के लिए बेस्ट है। ये गैजेट भी आपको आसानी से 2000 रुपये के अंदर मिल जाएगा।

पिल डिस्पेंसर (Pill Dispenser) फादर्स डे पर बेस्ट गिफ्ट

पापा बीमार रहते हैं और दवा खाना हमेशा भूल जाते हैं तो यकीन मानिए उनकी हेल्थ के लिए ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। आप अपने पापा को हेल्दी रखने के लिए इस फादर्स डे पिल डिस्पेंसर गिफ्ट (Pill Dispenser) कर सकती हैं। अगर दिन में 4 तरह की दवा खानी है तो बस सेटिंग की मदद से डिस्पेंसर आपके पापा को दवा देगा। 

ये भी पढ़ें:नहीं कम होगा Vitamin B12, घर में छुपा है पैरो की जलन और कमजोरी का तोड़