दिल्ली।   G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी जोर-जोर से चल रही है। पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए 30 से अधिक होटल की बुकिंग हुई है। सुरक्षा की जिम्मेदारियां को मद्दे नजर रखते हुए विदेशी मेहमानों के लिए बुलेट प्रूफ लिमोजिन कारों का इंतजाम किया गया है। होटल की साफ सफाई से लेकर खाने की तैयारी जमकर हो रही है। सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस को मार्क्समैन ट्रेनिंग दी गई है। समिति में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन शिरकत करने आ रहे हैं जिनका इंतजाम दिल्ली के द क्लैरिजस होटल में किया गया है। द क्लैरिजस होटल दिल्ली के बेहतरीन 5 सितारा होटल में से एक है जिसका 1 दिन का किराया 3 लाख से ज्यादा है। यह होटल दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के रहने का इंतजाम इसी होटल में किया गया है। विदेशी मेहमान के खाने पीने के लिए देसी आइटम का इंतजाम किया गया है। आइये जानते हैं इमैनुएल मैक्रॉन की परसनल लाइफ के बारे में कुछ बातें। 

इमैनुएल के पिता प्रोफेसर और मां डॉक्टर हैं
इमैनुएल मैक्रोन का जन्म 21 दिसंबर 1977 को एमाइंस में हुआ था उनके पिता फ्रांकोइस मैक्रोन पिकारिडी  यूनिवर्सिटी में न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर हैं जबकि उनकी मां जीन मिशेल मैक्रोन एक डॉक्टर हैं। इमैनुएल की प्राइमरी एजुकेशन एमाइंस के लीसी ला प्रोविडेंस और पेरिस के लीसी हेनरी से हुई है। उन्होंने कंजर्वेटरी से पियानो  में डिप्लोमा और पेरिस-ऑएस्ट नैनटेरे ला डेफेंस विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डीईए की डिग्री हासिल की है। मैक्रॉन ने पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज से सोशल एफेयर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की और इकोले नेशनेल डी एडमिनिस्ट्रेशन से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

 

25 साल बड़ी महिला से हुआ प्यार इमैनुएल को
इमैनुएल की पत्नी ब्रिगिट उनसे 25 साल बड़ी है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान इमैनुएल को अपनी ड्रामा टीचर ब्रिगिट ट्रोगेक्स से प्यार हो गया जो पहले से शादीशुदा थी और तीन बच्चों की मां थी।
जब इमैनुएल 16 साल के थे तब उन्हें ब्रिगिट से प्यार हुआ था। इस बात को लेकर इमैनुएल के घर में हंगामा शुरू हो गया, इमैनुएल के मां बाप ने उनकी पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्हें पेरिस भेज दिया लेकिन इमैनुएल ब्रिगिट से  अपने रिश्ते को लेकर रिजिड थे, और उन्होंने ब्रिगिड से दूरी नहीं बनाई। साल 2007 में उन्होंने ब्रिगिट से शादी कर ली। इस शादी में इमैनुएल के नजदीकी रिश्तेदार शामिल नहीं हुए। आज भी वह रिश्तेदार और दोस्त इमानुएल से नाराज हैं।

 

इमैनुएल का सौतेला बेटा उनसे 4 साल बड़ा है
फ्रांस के पत्रकार गेल तचाकालाफ़ अपनी किताब में लिखते हैं की इमैनुएल ने खुलासा किया था रोमांस के दौरान वह ब्रिगिट से हर रोज फोन पर डेढ़ घंटा बात करते थे। इमैनुएल के सौतेले बेटे उनसे बड़े हैं जबकि बेटी 6 साल छोटी है। ब्रिगिट ने कभी सोचा नहीं था कि वह फ्रांस की फर्स्ट लेडी बनेगी, वही शादी के कितने साल बाद भी इमैनुएल का प्यार ब्रिगिट के लिए कभी कम नही हुआ।

ये भी पढ़ें 

बाथरूम में कॉलेज आईडी के रिबन से कुंडी टाइट करने वाली एला बन गईं Zivame की Transface model...