Golden blouse- गोल्डन ब्लाउज साड़ी में रॉयल लुक पैदा करता है आपकी वार्डरोब में हमेशा अलग-अलग वैरायटी के गोल्डन ब्लाउज मौजूद होने चाहिए ताकि आप अपनी साड़ी को कई बार गोल्डन ब्लाउज के साथ रीक्रिएट कर सकें।
लाइफस्टाइल डेस्क। जब भी किसी फंक्शन में जाना होता है तो आउटफिट को लेकर हमेशा कन्फ्यूजन रहता है कि क्या पहना जाए। कितनी ही बार ऐसा होता है की मार्केट से हम नए कपड़े ले आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसके साथ हम थोड़ा सा भी क्रिएटिविटी करके उसे कई फंक्शन में पहन सकते हैं । डिफरेंट टाइप के गोल्डन( Types of Golden Blouse) ब्लाउज आपकी साड़ी को हमेशा नया लुक दें सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
मिरर वर्क गोल्डन ब्लाउज (Mirror work Golden Blouse)
गोल्डन ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ आसानी से मैच कर जाता है। प्लेन साड़ी, फ्लोरल साड़ी, एंब्रायडर्ड साड़ी, कोई भी साड़ी गोल्डन ब्लाउज के साथ ऑटोमेटेकली सुंदर लगने लगती है। अब इस ब्लाउज को देखिए जिस पर मिरर वर्क है और थ्रेड की कढ़ाई है। इस ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ पहनती हैं आपकी साड़ी खूबसूरत लगने लगेगी। ब्लाउज की कढ़ाई साड़ी के लुक में रॉयल्टी क्रिएट करेगी। ये ब्लाउज आप प्लेन लहंगे पर भी पहनेंगी तो लहंगे का लुक बदल जाएगा।
थ्रेड वर्क गोल्डन ब्लाउज (Thread Work Golden Blouse)
गोल्डन ब्लाउज के डिजाइन ऑनलाइन शॉपिंग एप पर तरह-तरह के मौजूद हैं। अगर आप टेलर और स्टिचिंग का झंझट नहीं चाहती हैं तो रेडीमेड ब्लाउज आपकी चॉइस के नेकलाइन और स्लीव्स के साथ बाजार में मौजूद है। अब इस ब्लाउज को देखिए जो क्रीम और गोल्डन कलर का है। इसे आप किसी भी साड़ी के साथ पहनती हैं तो आपकी पर्सनालिटी में ग्रेस पैदा हो जाएगा। वैसे इस तरह का ब्लाउज आप टेलर को कपड़ा देकर डिजाइन भी करा सकती हैं।
बो बैकलेस गोल्डन ब्लाउज (Bow Backless Blouse
कॉटन साड़ी पर भी गोल्डन ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं। गोल्डन ब्लाउज का यह डिजाइन अगर आप कॉटन साड़ी के साथ पेयर करती हैं तो यकीन जानिए लोग आपसे डिजाइनर का नाम जरुर पूछेंगे। कॉटन के अलावा भी आप किसी भी साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पर करें आपकी पर्सनालिटी में स्मार्टनेस क्रिएट होगी। इस तरह के ब्लाउज ऑनलाइन शॉपिंग एप पर आसानी से मिल जाते हैं। आप चाहे तो टेलर से भी स्टिच करा सकती हैं।
ये भी पढ़े
Divya Khossla के 8 बोल्ड चोली-ब्लाउज डिजाइन,BFF की शादी मचाए ......
Last Updated May 30, 2024, 10:57 PM IST