लखनऊ।  फटी एड़िया आम समस्या बन चुकी है। भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाते हैं। सर्दी में एडी पटना आम बात होती है लेकिन अब पूरे साल फटी एड़ियों का दर्द झेलना पड़ता है। फटी एड़ियां कभी-कभी शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है क्योंकि जब आप सुंदर कपड़े पहनते हैं अच्छा मेकअप करते हैं और जब आपके पैरों पर नजर पड़ती है किसी की तो आपको शर्मिंदा होना पड़ता है।

फटी एड़ियों को ठीक करने के उपाय
फटी एड़ियों को ठीक करने का उपाय आपके घर में मौजूद है और बिल्कुल पॉकेट फ्रेंडली है बाजार में बहुत सी क्रीम भी आती है लेकिन आप घरेलू नुस्खे अपनाए जल्द फायदा होगा।

कोकोनट ऑयल
नारियल तेल सिर्फ बालों के लिए ही नहीं स्क्रीन के लिए भी बहुत शानदार होता है और अगर आप हर रोज नारियल तेल से अपनी एड़ियों पर मसाज करती हैं तो आपकी एड़ियां ठीक हो जाएगी क्यों की नारियल तेल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी फ्लोमेट्री अच्छा होते हैं जो एड़ियों को फटने से बचते हैं।



पेट्रोलियम जेली
रात को सोने से पहले पेट्रोलियम जेली को फटी हुई एड़ियों पर लगा ले। लगातार इस्तेमाल करने से आपको फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा


 

चावल का आटा और शहद
चावल के आटे को शहर में मिलाकर फटी एड़ियों पर लगा दे और सूखने दे क्योंकि चावल में नमी होती है और शहद ग्रीसी होता है इसलिए दोनों से एड़ी को नमी मिलेगी और एड़ियां ठीक हो जाएंगी।



मोमबत्ती
मोमबत्ती को पिघला कर एक कटोरी में रख ले और फिर उसमें दो चम्मच सरसों का तेल मिक्स करके ठंडा होने के लिए रख दें । एड़ियों पर इस पैक को अप्लाई करें कुछ ही दिनों में फटी एड़ियां ठीक हो जाएंगी।

 

ये भी पढ़ें 

Oral health day2024 :दांतों को हिलाकर रख देती हैं छोटी-छोटी गलतियां, इन आदतों से नहीं होगी कैविटी की...