Womans Journey of Battling Cancer: दिल को छू लेने वाले और हिम्मत देने वाले वीडियो सोशल मीडिया में कम ही मिलते हैं। जब आज हर जगह महिला दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है तो ऐसे में एक कैंसर पीड़ित महिला का वीडियो सही मायने में इस दिन का महत्व बता है। वायरल वीडियो में कैंसर पीड़ित महिला की जर्नी दिखती है। वायरल वीडियो की शुरुआत महिला की बीमारी से होती है। जानिए क्या खास है इस वीडियो में।

बीमारी की शुरुआत होती है सिर से 
वीडियो में महिला के सिर में कैंसर की ग्रोथ दिखती है। खास बात ये है कि समय बढ़ने के साथ ही महिला की हिम्मत में कोई कमी नहीं दिखती है। कैंसर से लड़ती महिला के सिर में उभार समय के साथ बढ़ता दिखता है। हिम्मत को न छोड़ते हुए महिला मुस्कुराते हुए कैंसर से लड़ती दिखती है।

 

ऑपरेशन के बाद खत्म हो जाती है सिर की ग्रोथ
वीडियो में दिखाया गया है कि महिला ऑपरेशन थिएटर में जाती हैं और फिर सर्जरी के बाद सिर की ग्रोथ खत्म हो जाती है। महिला का सिर पट्टियों से बंधा रहता है। कुछ समय बाद पट्टियां हट जाती हैं और सिर पर थोड़े-थोड़े बाल भी आने लगते हैं। 

गजब का ट्रांसफॉरमेशन दिखता है वीडियो में
कैंसर की जंग से लड़ने के बाद अक्सर व्यक्ति डरा या सहमा से रहने लगता है। लेकिन वीडियो में दिखने वाली महिला के साथ ऐसा नहीं है। ऑपरेशन से पहले और ऑपरेशन के बाद महिला में गजब बदलाव देखने को मिलता है। महिला के चेहरे पर बदलाव के बाद कोई निशान भी नहीं दिखते हैं। 

महिला की कैंसर रिकवरी जर्नी देती है लोगों को हिम्मत

भले ही हालात कितने भी खराब क्यों न हो, एक छोटी सी आशा बड़ी से बड़ी जंग जीतने में मदद करती है। महिला की कैंसर रिकवरी जर्नी का वीडियो वाकई इस बात का संदेश देता है। 

ये भी पढ़ें:बच्चों में बढ़ रही है नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या, इन तरीकों से बचाएं अपने बच्चों को...