ISRO chief S Somanath diagnosed with cancer:  इसरो (ISRO) चीफ एस सोमनाथ कैंसर से जूझ रहे हैं। ये बात Tarmak Media House से इंटरव्यू के दौरान सामने आई। एस सोमनाथ को इस बारे में तब पता चला था जब Aditya l1 लॉन्च हुआ था। एस सोमनाथ की इस बहादुरी के बारे में अभी तक लोगों को पता नहीं था। उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए मिशन पूरे किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस सोमनाथ सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के समय कैंसर की समस्या झेल रहे थे। राहत की बात ये है कि एस सोमनाथ फिलहाल कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे हैं। 

पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं एस सोमनाथ

एस सोमनाथ को पेट का कैंसर हुआ है। इस बात की जानकारी उनके साथियों को भी पहले नहीं थी। एस सोमनाथ ने स्थिति को संभालते हुए मिशन को भी संभाला और बीमारी से लड़े। एस सोमनाथ जांच के लिए चेन्नई गए थे। वहीं पर उन्हें पेट के कैंसर के बारे में पता चला था। 

फिलहाल चल रही है कीमोथेरिपी

अभी इसरो चीफ का ट्रीटमेंट चल रहा है। डॉक्टर ने सर्जरी करने के बाद सोमनाथ को कीमोथेरिपी देनी शुरू कर दी है। अचानक से बड़ी बीमारी के बारे में पता चलने पर परिवार सदमे में आ गया था। एस सोमनाथ में इंटरव्यू में बताया कि उनको ये बीमारी जेनेटिकली मिली है। 

इसरो मिशन पर है पूरा ध्यान

इस बात पर हैरानी होती है कि इतनी बड़ी बीमारी के बाद भी इसरो चीफ सोमनाथ दोबारा काम पर लौट आए। एस सोमनाथ बताते हैं कि कैंसर डायग्नोज होने के करीब पांच दिन बाद ही मैं मिशन के कार्य में दोबारा लग गया था। उन्हें यकीन है कि वो इस बीमारी से पूरी तरह से उबर जाएंगे। सोमनाथ इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि समय पर मेडिकल चेकअप के साथ ही स्कैन भी हो।

ये भी पढ़ें: इन हॉट ब्रेकफास्ट ड्रिंक्स से करें दिन की शुरुआत, दिनभर फील करेंगे फ्रेश!...
वेटलॉस के लिए ब्लैक कॉफी नहीं घी कॉफी का सेवन करते हैं सेलेब्स, जानें रेसिपी......