Kangana Ranaut latest design saree look: हाल ही में लोक सभा चुनाव में जीत हासिल कर कंगना लोगों के दिलों में छा गई हैं। सिंपल से लेकर डिजाइनर साड़ी पहनने वाली कंगना रनौत के लुक से इंस्पिरेशन लिया जा सकता है।

लाइफ़स्टाइल। कंगना रनौत अब लोकसभा सांसद बन चुकी है। चंदीगढ़ एयरपोर्ट में CISF कर्मी के थप्पड़ मारने की खबर आ रही है। कंगना रनौत और कंट्रोवर्सी का चोली दामन का साथ है। इन सबसे परे आज हम आपको कंगना रनौत के लेटेस्ट पार्टीवियर साड़ी लक के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए कैसे आप कंगना के पार्टीलुक साड़ी से इंस्पिरेशन लेकर अपनी वार्डरोब सजा सकती हैं।

1.ऑरेंज कांजीवरम साड़ी

View post on Instagram

कंगना रनौत ने लुक पूरा करने के लिए हैवी कांजीवरम साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर में लाल रंग साड़ी को बेहद खूबसूरत बना रहा है। लुक को पूरा करने के लिए कंगना रनौत ने स्टेटमेंट नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स चूज किए है। बालों में गजरा पहने कंगना रनौत के इस लुक को आप पार्टी वियर के लिए चूज कर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।

2.बनारसी सिल्क साड़ी 

View post on Instagram

गोल्डन जरी वर्क के साथ कंगना रनौत की पीले रंग की बनारसी साड़ी किसी का भी दिल लूट ले। विंटेज लुक में कंगना रनौत किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। साड़ी में मोर, बेल के खूबसूरत चित्र साड़ी की कलाकारी उकेर रही है। कंगना ने बनारसी सिल्क साड़ी के साथ ईयर पर्ल चेन वाली झुमकी वियक की है। 

3.ब्लू साटन रफल साड़ी

View post on Instagram

कंगना की लाइटवेट ब्लू साटन साड़ी आप कॉकटेल पार्टी के लिए चूज कर सकती हैं। साड़ी की खासियल रफल डिजाइन है। आप ऐसी साड़ी को खास लुक देने के लिए मैचिंग सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती है। इससे आपका लुक चार गुना ज्यादा स्टाइलिश नज़र आएगा। भले ही कंगना ने केवल ड्रॉप ईयररिंग संग अपना गेटअप पूरी किया हो लेकिन आप डायमंड नेकलेस भी पेयर कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें:सांसद बनते ही कंगना रनौत के साथ बदसलूकी, CISF की जवान ने जड़ा थप्पड़