यूटिलिटी डेस्क। ‌ सांसद बनते ही अभिनेत्री कंगना रनौत की शुरुआत अच्छी नहीं रही उनके साथ बदसलूकी  का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने शिकायत दी है जिस पर उन्होंने कहा है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं जहां पर सिक्योरिटी चेकिंग के बाद बोर्डिंग के वक्त सीआईएफ जवान आईसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। फिलहाल के लिए सीआईएसएफ कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं इसी बीच बीजेपी सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बारे में अब कंगना रनौत ने भी अपना पक्ष रखा है। बताया जा रहा है महिला जवान कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयानों से आहत थी। 

मंडी से कंगना की धमाकेदार जीत

बता दे बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति में अपना लोहा मंगवाएंगी। उन्होंने लोकसभा 2024 चुनाव बीजेपी की टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी से लड़ा था। जहां से उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की।

 फिल्मी करियर को छोड़ बनी सांसद 

कंगना रनौत  बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपने 18 साल की फिल्मी करियर को छोड़ अब राजनीति करने का फैसला लिया है। मॉडलिंग में किस्मत आजमाने के बाद 2006 में उन्होंने फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड डेब्यू कियाथा जहां उन्हें खूब पसंद किया गया। इसके बाद वह फैशन, क्वीन, तेनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में नजर आआं।  फिल्म के साथ उनकी संपत्ति भी समय के साथ बढ़ती गई और आज वह करोड़ों की मालकिन हैं।

कितनी है कंगना रनौत की नेटवर्थ?

चुनाव के दौरान दायर किए गए हलफनामे के अनुसार कंगना रनौत की नेटवर्थ लगभग 92 करोड़ है। इसके अलावा वह कई लग्जरी प्रॉपर्टी की मालकिन भी है जो मुंबई चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में स्थित है। उनके पास मर्सिडीज़ BMW और ऑडीजैसी कई शानदार लग्जरी गाड़ियां भी है। वह लग्जरी ज्वेलरी की भी शौकीन है उनके पास लगभग 5 करोड रुपए के गहने हैं। जो लगभग 6 किलो 700 ग्राम के हैं। इसके अलावा वे 60 किलो चांदी की ज्वेलरी की भी मालकिन है। जिसकी कीमत ₹50 लाख है। वहीं बात जब डायमंड ज्वेलरी की आती है तो उनके पास तीन करोड़ रुपए के डायमंड आभूषण है।

ये भी पढ़ें- अगर आपके पास है 10 साल पुराना आधार कार्ड- तो तुरंत करा लें फ्री में अपडेट- वर्ना होगा नुकसान-ये है लास्ट डेट