famous food places in india: घूमने के शौकीन है जब भी मौका मिलता है तो एक्सप्लोर करना नहीं भूलते है या फिर जिस जगह पर जा रहे है वहां का फेमस खाना खाना बहुत पसंद हैं। तो आज हम आपके लिए भारत के कुछ ऐसे चुनिंदा शहर लेकर आए हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ ही स्वादिष्ट खाने को लेकर भी फेमस है।
ट्रैवल डेस्क। अगर आपको भी ट्रैवलिंग पसंद है और जब भी मौका मिलता है तो आप बाहर जाना नहीं छोड़ते तो यह खबर आपके लिए है। इसके साथ ही फेमस जगह के स्वादिष्ट भोजन को एक्सप्लोर करना भी लिस्ट में शामिल है तो हम आपके लिए भारत के चुनिंदा शहरों की लिस्ट लेकर आए हैं। जहां एक बार जिंदगी में जरूर जाना चाहिए और वहां के खाने का लुत्फ उठाना चाहिए यकीन मानिए आपको वहां के खाने से प्यार हो जाएगा।
1) मुंबई
ड्रीम सिटी मुंबई की सैर जिंदगी में एक बार जरूर करनी चाहिए। यहां पर मैदानी इलाकों की तरह कड़कड़ाती ठंड नहीं पड़ती बल्कि आप यहां पर दौड़ती भागती जिंदगी के बीच समुद्र की लहरों का मजा उठा सकते हैं। वही खान की बात करें तो मुंबई का वड़ा पाव दुनिया भर में फेमस है। इसके अलावा आप आप मुंबई में बॉम्बिल फ्राई, सैंडविच का मजा उठाना ना भूले। ध्यान रखें यहां पर किसी बड़े होटल पर जाने की बजाय छोटे रेस्टोरेंट या ढाबे पर इन चीजों का मजा उठाएं।
2) बनारस
धार्मिक नगरी बनारस दुनिया भर में प्रसिद्ध है। जिससे घूमने विदेशी पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। यहां की बनारसी साड़ियां रंग बिरंगी चूड़ियां और मनमोहक सुगंध अलग ही छाप छोड़ता है। ऐसे में आप बनारस भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर बनारस जा रहे हैं तो यहां की बनारसी चाट खाना बिल्कुल ना भूले। वहीं सर्दियों में बनारस की राबड़ी भी खूब फेमस है जिसे जलेबी के साथ खाया जाता है। आप यहां पर बनारसी पान का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
3) अरुणाचल प्रदेश
प्रकृति की गोद में बसा अरुणाचल प्रदेश नॉर्थ इंडिया में स्थित एक राज्य है जो अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध हैष अगर आप अलग-अलग तरह के खाने के शौकीन है तो अरुणाचल प्रदेश जरूर जाएंष यहां पर चावल से बनने वाली बियर अपांग का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आप तिब्बती देश थुकपा और कई सारी नॉन वेज डिश का मजा उठा सकते हैं।
4) हैदराबाद
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद लजीज व्यंजनों के लिए जानी जाती है। यहां पर अलग-अलग वैरायटी के फूड मिलते हैं। यहां पर सबसे ज्यादा फेमस हैदराबाद बिरयानी है जिसका स्वाद कहीं नहीं मिलता इसके साथ ही आप यहां पर हैदराबादी मिठाई का भी स्वाद उठा सकते हैं जिंदगी में एक बार आपको हैदराबाद जरुर विजिट करना चाहिए।
5) राजस्थान
संस्कृति और धरोहरों को लेकर विश्व प्रसिद्ध राजस्थान घूमने के लिए लाखों पर्यटक हर साल आते हैं ।जिसके साथ ही यहां के तीखे और चटपटे भोजन का भी स्वाद उठाते हैं। ऐसे में आपको भी जिंदगी में एक बार राजस्थान की सैर जरूर करनी चाहिए जहां पर आप दाल बाटी चूरमा, बेसन के गट्टे की सब्जी कढ़ी पापड़ का स्वाद उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kerala Trip: इन 5 जगहों को घूमे बिना अधूरी रह जाएगी ट्रिप,जरूर करें विजि
Last Updated Feb 15, 2024, 8:01 PM IST