Nirjala Ekadashi 2024:कल यानी की 18 जून को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना और व्रत किया जाता है।महिलाएं इस दिन भगवान विष्णु को उनकी प्रिय तुलसी और पीले रंग के प्रसाद का भोग लगती हैं।जानते हैं निर्जला एकादशी में भगवान विष्णु के लिए क्या भोग (Nirjala Ekadashi Bhog 2024) तैयार किया जाए।

निर्जला एकादशी में केले और तुलसी का भोग

पीले रंग के भोग को निर्जला एकादशी में जरूर चढ़ाना चाहिए। पके हुए पीले केले का भोग लगाना न भूलें। निर्जला एकादशी में तुलसी की पत्तियों का भी विशेष महत्व होता है। आप इस खास दिन में या तो तुलसी का पौधा घर ला सकते हैं या फिर आप तुलसी का भोग भगवान श्रीहरि को चढ़ा सकते हैं।इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और समृद्धि बढ़ती है।

पीले रंग की मिठाई

भगवान विष्णु को भोग लगाने के लिए आप पीले रंग की मिठाई घर में जरूर बनाएं या फिर मंगवा लें। आप पीले रंग के केसर वाला पेड़ा, पीले रंग के रसगुल्ले या मिठाई का भगवान विष्णु को भोग लगा सकते हैं। आप घर में गुड़ और आटे से बने पीले रंग के लड्डू का भोग भी भगवान को लगा सकते हैं। 

पंजीरी पंचामृत का भोग

निर्जला एकादशी की पूजा बिना पंजीरी और पंचामृत के पूरी नहीं होती है। सुबह नहाकर भगवान का ध्यान करें उन्हें पीले भोग के साथ ही पंजीरी और पंजामृत भी चढ़एं। पंचामृत में पांच प्रकार के मेवे काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा, खोपरागिट जरूर मिलाएं। सभी भोग को देशी घी में तैयार करें। 

निर्जला एकादशी में बनाएं मखाने की खीर

एकादशी तिथि के दिन चावल नहीं खाया जाता है।अगर आप विष्णू भगवान का भोग तैयार करना चाहती हैं तो दूध और मखाना की खीर तैयार करें। आप भगवान को मखाना की खीर का भोग लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:निर्जला एकादशी में पहनें विष्णू को प्रिय पीली साड़ी,लगेंगी बेहद प्यारी