Lifestyle
गर्मियों में लाइट वेट टिशू सिल्क साड़ी पहन आप रूपमती लग सकती हैं। सिल्वर पट्टी से सजी साड़ी में मैचिंग बेल्ट और मांग टीका लुक के क्या ही कहने।
पट्टू या फिर सिल्क की साड़ी लुक में हैवी लगती हैं। आप खास दिन में भगवान की पूजा के दौरान सिल्क साड़ी पहन सज सकती हैं।
थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी किसी भी फंक्शन में रॉयल लुक देती है। नई नवेली दुल्हन के ऊपर ऐसी एम्ब्रॉयडरी साड़ी खूब फबेंगी।
ऑर्गेंजा प्लेन की जगह आप एम्ब्रॉयडरी येलो ऑर्गेंजा साड़ी पहन निर्जला एकादशी व्रत की पूजा क सकती हैं। साथ में पर्ल चोकर से लुक पूरा करें।
सिल्वर गोटा पट्टी से सजी प्लेन सिल्क साड़ी भी पूजा के दौरान पहनी जा सकती है। ऐसी साड़ी के साथ आप गोल्डन के बजाय सिल्वर ईयररिंग्स कैरी करें।
अगर आपके पास येलो साड़ी न होकर टू कलर साड़ी है तो भी पूजा के दौरान पहन सकती हैं। स्ट्राइप्ड येलो और व्हाइट साड़ी में बॉर्डर में मिरर वर्क दिख रहा है।
येलो साड़ी में सिल्वर जरी वर्क बेहद एलिगेंट लगता है। आप ऐसी साड़ी के साथ हैवी झुमका और गजरा लगा सकती हैं।