Lifestyle

निर्जला एकादशी में पहनें विष्णू को प्रिय पीली साड़ी,लगेंगी बेहद प्यारी

Image credits: instagram

टिशू सिल्क साड़ी

गर्मियों में लाइट वेट टिशू सिल्क साड़ी पहन आप रूपमती लग सकती हैं। सिल्वर पट्टी से सजी साड़ी में मैचिंग बेल्ट और मांग टीका लुक के क्या ही कहने। 

Image credits: instagram

पीली पट्टू साड़ी

पट्टू या फिर सिल्क की साड़ी लुक में हैवी लगती हैं। आप खास दिन में भगवान की पूजा के दौरान सिल्क साड़ी पहन सज सकती हैं। 

Image credits: instagram

एम्ब्रॉयडरी साड़ी

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी किसी भी फंक्शन में रॉयल लुक देती है। नई नवेली दुल्हन के ऊपर ऐसी एम्ब्रॉयडरी साड़ी खूब फबेंगी। 

Image credits: pinterest

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा प्लेन की जगह आप एम्ब्रॉयडरी येलो ऑर्गेंजा साड़ी पहन निर्जला एकादशी व्रत की पूजा क सकती हैं। साथ में पर्ल चोकर से लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram

प्लेन सिल्क साड़ी

सिल्वर गोटा पट्टी से सजी प्लेन सिल्क साड़ी भी पूजा के दौरान पहनी जा सकती है। ऐसी साड़ी के साथ आप गोल्डन के बजाय सिल्वर ईयररिंग्स कैरी करें। 

Image credits: instagram

स्ट्राइप्ड येलो साड़ी

अगर आपके पास येलो साड़ी न होकर टू कलर साड़ी है तो भी पूजा के दौरान पहन सकती हैं। स्ट्राइप्ड येलो और व्हाइट साड़ी में बॉर्डर में मिरर वर्क दिख रहा है।

Image credits: pinterest

जरी वर्क साड़ी

येलो साड़ी में सिल्वर जरी वर्क बेहद एलिगेंट लगता है। आप ऐसी साड़ी के साथ हैवी झुमका और गजरा लगा सकती हैं।  

Image credits: pinterest
Find Next One