Nita Ambani  Gulaabi Banarasi Mulberry silk Saree:  NMACC की पहली एनिवर्सरी में नीता अंबानी खास अंदाज में नज़र आईं। उन्होंने कार्यक्रम में बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी। साड़ी को रेशम के धागों से तैयार किया गया था। 

Nita Ambani Gulaabi Banarasi Saree:नीता अंबानी की खूबसूरत साड़ियां मानों भारतीय महिलाओं को स्टाइल के नए मायने देती हो। महंगी साड़ियां हो या फिर भारतीय हस्तशिल्प कलाकारी से सजी साड़ियां, नीता अंबानी स्पेशल मौकों पर भारतीय परिधान में नज़र आती हैं। हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में फस्ट एनिवर्सरी का आयोजन किया गया। कल्चरल सेंटर में 700 से ज्यादा शोज हो चुके हैं। शोज को देखने 10 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा ले चुके हैं। खास मौके पर नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत साड़ी पहन सबका ध्यान खींचा। आइए जानते हैं कि नीता अंबानी की गुलाबी रेशम साड़ी में आखिर क्या खास था। 

मलबरी सिल्क साड़ी में नज़र आई नीता अंबानी

मलबरी यानी शहतूत के पेड़ में रेशम के कीड़े से तैयार किए गए सिल्क से जब साड़ी बनाई जाती है तो उसे मलबरी सिल्क साड़ी कहते हैं। नीता अंबानी ने गोल्डन जरी वर्क के साथ मलबरी सिल्क गुलाबी साड़ी से लुक को कम्प्लीट किया था। साथ में नीता अंबानी ने सिल्क प्लेन ब्लाउज भी पहना था। 

View post on Instagram

40 दिन में तैयार हुई नीता अंबानी की सिल्क साड़ी

गुलाबी मलबरी सिल्क साड़ी को तैयार होने में 40 दिन का समय लगा। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस सिल्क की साड़ी को हाथों से तैयार किया गया है। swadesh online ने इस साड़ी को खासतौर पर तैयार किया है। कारीगर विजय मौर्य, शगुन मौर्य और उनकी टीम ने भारतीय शिल्प कौशल ( Indian craftsmanship) का सही मायने में प्रमाण दिया है। 

साड़ी के साथ नीता अंबानी ने चुनी सिंपल चेन ज्वेलरी

नीता अंबानी का एमरॉल्ड लव किसी से छिपा नहीं है। लेकिन नीता ने बनारसी साड़ी के साथ सिंपल लॉन्ग चेन ज्वेलरी चूज की। इससे पहले नीता अंबानी Miss World Pagenant में भी बनारसी Jangla (हाथों से बुनी) साड़ी पहन चुकी हैं। बनारसी Jangla साड़ी को स्वदेश और मनीष मल्होत्रा को कोलेबोरेशन से तैयार किया गया था। 

ये भी पढ़ें:Navaratri पर दिखेंगी सबसे जुदा, कैरी करें Pooja Singh के आउट ......