Lifestyle

Navaratri पर दिखेंगी सबसे जुदा, कैरी करें Pooja Singh के आउटफिट

Image credits: insta

अफगानी सूट

नवरात्रि पर स्टाइलिश दिखना है तो एक्ट्रेस पूजा सिंह जैसा अफगानी सूट ट्राई करें। आप प्लेन प्लाजो और धोती के साथ मल्टीकलर कुर्ती को वियर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: insta

राजस्थानी सूट

नवरात्रि पर एक दिन राजस्थानी सूट जरुर ट्राई करें। मिनिमल मेकअप के साथ प्लेन कुर्ती को हैवी राजस्थानी दुपट्टे संग टीमअप करें। स्ट्रेट हेयर अटायर को फ्यूजन ट्रीटेमेंट देंगे।

Image credits: insta

प्रिंटेड सूट डिजाइन

प्रिंटेड सूट डिजाइन सस्ते होने के साथ ग्लैम लुक देते हैं। आप भी पूजा सिंह की तरह स्लीवलेस कुर्ती को ऑर्गेंजा दुपट्टे संग कैरी कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: insta

ऑर्गेंजा सूट

एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप ऑर्गेंजा सूट को फ्लोरल प्रिंट दुपट्टे के साथ कैरी किया है। नवरात्रि के दिनों में आप ऐसा सूट भी कैरी कर सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ सेसी लुक देगा।

Image credits: insta

रेड बंधनी साड़ी

लाल रंग माता रानी का प्रिय होता है। आप गर्मी और स्टाइल को बरकरार रखने के लिए प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रेड बंधनी साड़ी वियर करें। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी अटायर में चार चांद लगाएगी।

Image credits: insta

प्लेन सूट विद हैवी दुपट्टा

वर्किंग वुमन हैं तो नवरात्रि के दिनों में आप किसी भी व्हाइट कुर्ती को हैवी दुपट्टे संग रिक्रिएट कर सकती हैं। जूलरी पसंद हैं ऑक्सीडेंट जूलरी पहनें। मिनिमल मेकअप संग लुक पूरा करें।

Image credits: insta

बनारसी साड़ी

नवरात्रि में पीला रंग जरूर पहनें। आप भी पूजा जैसी बनारसी प्रिंट येले साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। बजट के हिसाब से Messho,Myntra पर 1500-2000 में ये साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: insta

प्रिंटेड शरारा सेट

नवरात्रि के 9 दिनों में आप प्रिंटेड शरारा सेट भी पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये स्टाइलिश लुक देते हैं। मार्केट में रु1000 के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगा। 

Image credits: insta

समर में दिखेंगी कूल,वियर करें Isha Ambani के आउटफिट्स

राधिका-श्लोका को टक्कर देती ये अंबानी बहू, करोड़ों के लग्जरी शौक

एकदम लगेंगी पतिव्रता नारी, जब पहनेंगी Raashi Khanna की 8 साड़ी

ईद में लगेंगी माहजबीं, जब पहनेंगी तमन्ना भाटिया के एथनिक आउटफिट