Anant Ambani Radhika's pre-wedding: रिलायंस फाउंडेशन चेयरपर्सन नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Nita Ambani two important wishes) का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आज जामनगर में शुरू होने वाला है। नीता अंबानी ने बेटे की शादी के बारे में अपने विचार व्यक्ति किए हैं। नीता अंबानी एक वीडियो में कहती दिखती हैं कि जब बात मेरे बेटे अनंत अंबानी की शादी की आती है तो मेरे मन में दो इच्छाएं हैं। ये इच्छाएं मेरे लिए बहुत जरूरी हैं। जानिए आखिर नीता अंबानी अनंत की शादी का सेलिब्रेशन कैसा चाहती हैं। 

जड़ों से जुड़ा होना चाहिए सेलिब्रेशन 

अनंत और राधिका की शादी को लेकर नीता अंबानी के मन में दो विश हैं। उनकी पहली विश है कि शादी का सेलिब्रेशन जड़ों से जुड़ी होना चाहिए। नीता अंबानी चाहती हैं कि शादी के हर कार्यक्रम में विधि विधान के साथ हो और साथ ही हमारी सभ्यता की झलक उसमें दिखनी चाहिए। ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो में नीता अंबानी छोटे बेटे की शादी को लेकल अपनी इच्छाओं के बारे में बताती दिख रही हैं।

 

कला और संस्कृति को करना चाहती हैं ट्रिब्यूट

नीता अंबानी की दूसरी इच्छा है कि उनके बेटे की शादी में देश की संस्कृति और कला के लिए एक ट्रिब्यूट साबित हो। नीता कहती हैं कि गुजराज वो जगह है जहां से हम जुड़े हुए हैं। इसी जगह पर मुकेश और उनके पिता धीरू भाई अंबानी ने रिफाइनरी का निर्माण किया था। मैंने इस जगह को हरे भरे टाउनशिप में बदलकर अपने करियर की शुरुआत की है। नीता अंबानी चाहती हैं कि शादी में प्रतिभाशाली लोगों द्वारा ऐसे कार्यक्रम किए जाएं जो हमारी संस्कृति और विरासत को रिफ्लेक्ट करें। 

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी-राधिका की प्री वेडिंग:फेमस पॉप सिंगर रिहाना का रिहर्सल Video हुआ लीक......

अनंत-राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन आज, पहुंचे ये सितारे......