अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में पॉप सिंगर रिहाना  परफॉर्म करने वाली हैं। उनकी रिहर्सल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है।   

Anant Ambani Radhika's Pre-Wedding: फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी जल्द होने वाली है। आज 1 मार्च से जामनगर में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो जाएंगे। प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चलेंगे। कार्यक्रम में देश विदेश से जानी मानी हस्तियां पहुंच चुकी हैं। पॉप सिंगर रिहाना भी 29 फरवरी को जामनगर पहुंच चुकी थी। अब सोशल मीडिया में उनकी रिहर्सल के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहान कल ही अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट में नज़र आई थी। भारत में भी रिहाना के बहुत फैंस हैं। ऐसे में फैंस वायरल वीडियो देखकर बहुत खुश हो रहे हैं। 

Scroll to load tweet…


डायमंड्स गाने पर रिहाना कर रही हैं रिहर्सल 

वायरल वीडियो में रिहाना अपनी टीम के साथ डायमंड्स गाने पर रिहर्सल कर रही हैं। रिहाना की रिहर्सल के एक से ज्यादा वीडियो वायरल हुए हैं। दूसरे वीडियो में वो 'All Of The Lights' सॉन्ग गाती दिख रही हैं। ये वीडियो किसने बनाया है, इस बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन आसपास चिल्लाने की आवाजें आ रही है। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि रिहाना के गाने को इंडियन फैंस बहुत एंजॉय कर रहे हैं। 

डांस करते दिख रहे हैं फैंस

दूसरे वायरल वीडियो में फैंस डांस करते दिख रहे हैं। गाने का रिहर्सल इतनी तेजी से हो रहा है कि फैंस की बालकनी में आवाजें आ रही हैं। वो गाने की धुन में नाचते दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्री वेडिंग कार्यक्रम में रिहाना 'Wild Thoughts','Right Now', 'Stay', 'Love On The Brain'के साथ ही कई पॉपुलर सॉन्ग्स गा सकती हैं। 

Scroll to load tweet…

ये भी पढे़ं:अनंत-राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन आज, पहुंचे ये सितारे...