हेल्थ डेस्क। आपने हाथ या फिर पैर की उंगलियों के बीच दाद का संक्रमण जरूर देखा होगा। आमतौर पर ऐसे इंफेक्शन दवा लगाने के कुछ दिन बाद सही हो जाते हैं। यूनाइटेड स्टेट के न्यूयार्क शहर में एक नई बीमारी के बारे में जानकारी मिली है जहां व्यक्ति के कमर के पास दाद जैसा संक्रमण फैल दिखा। जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति को रेयर सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन हुआ है। 

यूनाइटेड स्टेट में रेयर इंफेक्शन

संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक रेयर सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के बारे में जानकारी मिली है। JAMA डर्मेटोलॉजिस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि 30 साल के व्यक्ति के कमर, पैर में लाल खुजलीदार दाने दिख रहे थे। जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति को यौन संबंध बनाने के दौरान इंफेक्शन हुआ है। व्यक्ति ने बताया कि उसमें एक नहीं बल्कि कई देशों में ट्रेवल के दौरान यौन संबंध बनाएं। इंफेक्शन को दूर करने के लिए व्यक्ति को एंटी फंगल दवाएं दी गई। दवाओं का असर देर से हुआ और व्यक्ति को ठीक होने में लगभग 4 महीने लग गए। 

रेयर इंफेक्शन से परमानेंट दाग

रेयर सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के बारे में जानकारी दी गई है कि ये फैलने वाली बीमार है या नहीं,इस बारे में जांच चल रही है। व्यक्ति ने जिन लोगों से यौन संबंध बनाएं थे उनमें किसी को भी पहने से संक्रमण नहीं था। ग्रासमैन स्कूल ऑफ मेडिसि में डर्मेटोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. एवरूम कैप्लेन का कहना है कि दुर्लभ यौन संक्रमण बीमारी के कारण परमानेंट दाग होने का खतरा है। उन्होंने ये भी बताया कि रेयर संक्रमण से मौत का खतरा नहीं है। NBC न्यूज रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि साल 2023 में भी ऐसे ही लक्षणों वाली बीमारी पता चली थी जो Trichophyton mentagrophytes type VII (TMVII)  के कारण हुए थे। एक प्रकार का रिंगवॉर्म था। 

त्वचा में दानों को न लें हल्के में

डर्मेटोलॉजी डॉ. एवरूम कैप्लेन ने लोगों को रेयर स्किन इंफेक्शन के बारे में जागरुक  किया। डॉ. कैप्लेन ने कहा कि अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में दाद जैसे चकत्ते दिखें और लंबे समय से ठीक न हो रहे हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 

ये भी पढ़ें: ये हर्बल पत्ती बालों के लिए है वरदान,सफेद बालों की कर देती है छुट्टी