Indoor plants for good health: घर को डेकोरेट करने में इनडोर प्लांट्स की खासी भूमिका होती है। कम ही लोगों को पता है कि इनडोर प्लांट घर को सुंदर बनाने के साथ ही हेल्थ बेनिफिट्स भी पहुंचाते हैं।
Indoor plants for good health:जब हम इनडोर प्लांट्स खरीदते हैं तो केवल उसकी खूबसूरती देखते हैं। ज्यादातर लोगों को इनडोर प्लांट्स के स्वास्थ्य फायदों के बारे में जानकारी नहीं होती है। इनडोर प्लांट के हेल्थ बेनिफिट्स एक नहीं बल्कि बहुत से होते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ इनडोर प्लांट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आप घर में सजा भी सकते हैं और साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी उठा सकते हैं।
घर में सजाएं खूबसूरत स्नेक प्लांट (Snake Plant)
स्नेक प्लांट की पत्तियां आगे से लंबी और नुकीली होती हैं। चुंकि ये स्नेक की तरह लंबा होता है तो घर के किसी भी कोने को खूबसूरत बना देता है। ये पेड़ 4 फीट ऊंचाई तक बढ़ता है।
स्नेक प्लांट के हेल्थ बेनिफिट्स- स्नेक प्लांट को घर में लगाने से हवा में रहने वाले प्रदूषण के तत्व खत्म होते हैं। प्लांट हवा से फॉर्मेल्डिहाइड और ट्राइक्लोरोएथीलीन जैसे कार्बनिक रसायन को भी हटाता है।
इनडोर प्लांट के लिए चूज करें ऑर्किड (Orchids)
ऑर्किड प्लांट के खूबसूरत फूल घर में मानों चार चांद लगा देते हैं। इस प्लांट को घर में लगाने के लिए आपको अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है। ऑर्किड प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है इसलिए सोच-समझकर ही इसे घर में लगाएं।
ऑर्किड प्लांट के हेल्थ बेनिफिट्स- ऑर्किड के खूबसूरत फूल न सिर्फ आपके फोकस करने की क्षमता को बढ़ाते हैं बल्कि इसकी खुशबू से स्ट्रेस भी कम हो सकता है।
इनडोर प्लांट्स में शामिल करें Bamboo Palm
Bamboo Palm लंबी ऊंचाई वाला इनडोर प्लांट है। ये करीब 6.5 फीट तक लंबा हो सकता है। अगर आप लंबी ऊंचाई का इनडोर प्लांट पसंद करते हैं तो इस प्लांट का चुनाव कर सकते हैं।
बैम्बू पाल्म प्लांट के हेल्थ बेनिफिट्स- Bamboo Palm घर के आसपास की हवा को शुद्ध रखने में मदद करता है। ये हवा से फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन जैसे विषैले तत्वों को दूर करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें: भाभी-ननद पूछेंगी रेसिपी, होली में झटपट ट्राई करें ये स्वादिष्ट पकवान...
Last Updated Mar 19, 2024, 6:40 PM IST