अनंत और राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का पहला दिन धमाकेदार परफॉर्मेंस से भरा रहा। जामनगर में रात में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना के धमाकेदार परफॉर्मेंस से वहां बैठी ऑडियंस झूमने लगी। 

Anant Radhika's pre-wedding Rihanna's iconic performance: अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में पॉप सिंगर रिहाना  ने 1 मार्च की रात धमाकेदार परफॉर्म दी। इस परफॉर्मेंस के वीडियो तेजी से अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। रिहाना ग्रीन ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। परफॉर्मेंस के साथ ही उन्होंने अंबानी परिवार के साथ भी डांस किया। 

रिहाना के परफॉर्मेंस से झूम उठी ऑडियंस 

View post on Instagram
 

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत पॉप सिंगर रिहाना ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर करी। रिहाना के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ ही देश-दुनिया की नामी हस्तियां शामिल थी। भारत में पॉप सिंगर रिहाना का ये पहला परफॉर्मेंस था। यकीनन ये दिन भारत में हमेशा याद किया जाएगा।    

अनंत और राधिका को पॉप सिंगर रिहाना ने दी बधाई

View post on Instagram
 

रिहाना ने अपने बेहतरीन गाने डांस मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। रिहाना ने अनंत और राधिका को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंबानी परिवार के सदस्यों को भी रिहाना ने अपनी धुन में डांस कराया।  

परफॉर्मेंस के बाद अमेरिका रवाना हुईं रिहाना

शुक्रवार की रात जामनगर में परफर्मेंस देने के बाद रिहाना शनिवार की सुबह अमेरिका रवाना हो गईं। एयरपोर्ट में उन्होंने पैपराजी और पुलिस के साथ मुस्कुराते हुए बात की। रिहाना का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। रिहाना ने पुलिस के साथ फोटो भी क्लिक कराएं। 

View post on Instagram
 

इन पॉपुलर गानों में रिहाना ने दी परफॉर्मेंस

प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में रिहाना ने अपने पॉपुलर सॉन्ग्स को चुना। उन्होंने 'पोर टी अप', वाइल्ड थिंग्स और 'डायमंड्स' जैसे गानों पर परफॉर्म करा। भारत से जाते समय एयरपोर्ट पर रिहाना ने कहा कि वो भारत से प्यार करती हैं। ये उनका बेस्ट शो था। 

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani की स्पीच से शुरू हुआ प्री वेडिंग फंक्शन,देखें ......

अनंत अंबानी की शादी में चाची-भाभी के ठाठ ! कैरी किया 82 लाख ......