Raksha Bandhan 2023 Outfits:  रक्षाबंधन के त्यौहार (Raksha Bandhan 2023) की खुशियां हर घर में छाई हुई हैं।  ऐसे में आउटफिट्स का सेलेक्शन (raksha bandhan 2023 outfits) करना काफी टफ टास्क हो जाता है। बहनों के साथ भाइयों के लिए सवाल खड़ा होता है कि आखिर पहने क्या ?

लाइफस्टाइल डेस्क। रक्षाबंधन के त्यौहार (Raksha Bandhan 2023) की खुशियां हर घर में छाई हुई हैं। भाई-बहन के रिश्ते का ये पर्व हमेशा से खास रहा है। हर कोई इस फेस्टिवल को स्पेशल बनाने की तैयारी कर रह है। ऐसे में आउटफिट्स का सेलेक्शन (raksha bandhan 2023 outfits) करना काफी टफ टास्क हो जाता है। बहनों के साथ भाइयों के लिए सवाल खड़ा होता है कि आखिर पहने क्या ? लेकिन अब आपकी ये मुश्किल आसान होने वाली है। हम आपको एक्टर्स के बेस्ट आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी मुश्किल आसान कर सकते हैं। 

पहने सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये ब्लैक आउटफिट्स 

अगर आप ऑल ब्लैक पहनने की सोच रहे हैं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा के आउटफिट्स आपकी काफी हेल्प कर सकते हैं। 

View post on Instagram

1) ऑल ब्लैक सूट

अगर आपका भी कोई फेस्टिवल ब्लैक कलर के बिना पूरा नहीं होता। तो सिद्धार्थ कपूर का ये सूट आपके लिए परफेक्ट है। ये सूट आपको प्रॉपर रॉयल लुक देता है।


View post on Instagram

2) पैनलिंग सूट

इस आउटफिट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैशन गोल सेट किए हैं। ऑल ब्लैक में कैसे हैंडसम दिखना है इसके लिए एक्टर का ये सूट आपके लिए इंस्प्रेशन हो सकता है। 

View post on Instagram

3) मोटिप्स डिजाइन सूट

सिद्धार्थ का वेलवेल फ्रब्रिक वाला बंदगला सूट भी काफी ट्रेंड में है। सूट की जैकेट पर मोटिप्स डिजाइन दिया गया है। जो इसे खूबसूरत बनाता है।

View post on Instagram

4) ब्लैक डैनिम विथ जींस 

अगर आप कुछ कैजुअल पहनने का सोच रहे हैं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा का ऑल ब्लैक डेनिम लुक भी आपके काफी काम आ सकता है। कैजुअल के तौर पर ये बेस्ट ऑप्शन है। 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: जाने लें राखी बांधने का सही तरीका, बाद में हो सकता है पछतावा