लाइफस्टाइल डेस्क। हिंदू धर्म में राखी के त्यौहार का बड़ा महत्व है यह त्यौहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस दिन हर बहन अपने भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है जबकि भाई बहन की सुरक्षा का वादा करता है। राखी का त्यौहार हो और बहन एक खूबसूरत ना दिखे यह तो हो ही नहीं सकता। 

डिजाइनर राखी से लेकर ट्रेंडिंग कपड़ों तक लड़कियां इसकी बहुत पहले से तैयारी करती है। और उसी के हिसाब से अपना मेकअप भी करती हैं। कुछ लड़कियां पार्लर जाना पसंद करती हैं तो कुछ घर पर तैयार होती हैं। घर पर मेकअप करते वक्त अगर थोड़ी सी लापरवाही हो जाए तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है ऐसे में आज हम आपको इन गलतियों से बचने के बारे में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके लुक को बरकरार रखेंगे।

 

गले पर ‌मेकअप को इग्नोर करना

वैसे तो गले और चेहरे का मेकअप दोनों ही बहुत इंपॉर्टेंट है। लेकिन बहुत सी लड़कियां और महिलाएं चेहरे का मेकअप तो काफी अच्छा कर लेती है लेकिन गले और कान के आसपास मेकअप करना भूल जाती है। इससे उनका चेहरा और गले का रंग बिल्कुल डिफरेंट दिखाई देता है जिससे यह ऑकवर्ड नजर आता है और अजीब लगता है। इसलिए गले और कान के पास मेकअप करना बिल्कुल ना भूले।

 

 


फाउंडेशन से पहले इन स्टेप्स को फॉलो करें

कई महिलाएं अपने फेस पर डायरेक्ट फाउंडेशन अप्लाई करती हैं जिससे वह अच्छे से ब्लेंड नहीं होता और पैचेज जैसे निशान चेहरे पर दिखाई देते हैं। ऐसे में फाउंडेशन लगाने से पहले अपनी फेस को अच्छे से धोएं और अपनी स्क्रीन के अकॉर्डिंग अगर ऑयली है तो क्रीमी मॉइश्चराइजर चुने और अगर ड्राई स्किन है तो जेल मॉइश्चराइजर चुन सकती है। इसके बाद आपको फाउंडेशन अप्लाई करना चाहिए। 

ड्राई लिप्स पर बिल्कुल ना लगाएं लिपस्टिक

 बदलते मौसम के साथ ज्यादातर लोगों के होंठ फटने लगते हैं। ‌ऐसे में ड्राई होठों पर बिल्कुल भी लिपस्टिक अप्लाई ना करें इससे वह और भी ज्यादा बुरे दिखेंगे। लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले अपने लिप्स को क्लीन करें और उसके बाद लिप बाम या फिर थोड़ी सी क्रीम अप्लाई कर लिपस्टिक लगाएं।

 

 ड्रेस के अकॉर्डिंग चुने मेकअप

 कई बार महिलाएं यह गलतियां करती है कि उन्हें डाक मेकअप करना पसंद होता है तो वह हर ड्रेस के साथ डार्क मेकअप ही करती हैं लेकिन आप अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग मेकअप चुने। अगर आप कुछ लाइट कलर का पहन रही है तो लाइट मेकअप करें जो आपको और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगा वहीं अगर कुछ डार्क कलर पहन रही है तो उसके साथ आप डार्क मेकअप कर कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: भाई की कलाई पर बांधे ये लेटेस्ट राखी, अमेरिकन डायमंड की मांग