लाइफस्टाइल डेस्क। रक्षाबंधन ( rakshabandhan 2023) का पर्व इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजारों में रौकन लौट चुकी है। राखी से पहले लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। वहीं भाई के लिए हर साल बेस्ट राखी का सलेक्शन कर हर बहन के लिए टफ टास्क होता है। फैशन के इस जमाने में राखी भी स्पेशल होती जा रही है। अब लोग नॉर्मल राखी की जगह डिजाइनर राखी पसंद करते हैं। ऐसे में बाजार से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की डिजाइन राखियां उपलब्ध हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लेटेस्ट राखी ट्रेंड (latest Rakhi design) क्या है और आप किस तरह की राखी अपने भाई के लिए चुन सकती है।


1) गणेश राखी

गणेश सुख, समृद्धि, भाग्य और महान जीवन का प्रतीक हैं।  भाई की कलाई पर गणेश राखी बांधना काफी अलग और अट्रैक्टिव होगा। 

 


2) ब्रेसलेट राखी

आजकल ब्रेसलेट राखी भी काफी ट्रेंड में हैं। आपके भाई राखी के साथ ही नॉर्मल दिनों में भी इसे ब्रेसलेट की तरह पहन सकते हैं।

 


3) कुंदन राखी 

कई लोगों को मोतियों से सजी राखी काफी पसंद आती है। ये दिखने में सिंपल और सुंदर लगती है। अमेजन, फिल्मकार्ट, राखीबाजार.काम जैसी ऑनलाइन स्टोर से आप इसी आसानी से खरीद सकते हैं।

 

4) रुद्राक्ष राखी

रुद्राक्ष राखी के नए पैटर्न के साथ पुराने महत्व और भगवान शिव का प्रतीक है। शिव भक्तों के लिए रक्षा बंधन पर उनका आशीर्वाद पाने के लिए रुद्राक्ष राखी बेस्ट ऑप्शन है।

 

5) अमेरिकन डायमंड राखी

इस वक्त अमेरिक डायमंड राखी काफी लोगों को काफी पसंद आ रही है। डायमंड राखी का लुक आपके भाई के हाथ में चार चांद लगा देगा और रक्षाबंधन के बाद इसे पहनना जरुर पसंद करेगा। 


 

ये भी पढें- Rakhi 2023 Gift: 100 रुपए में भी भाई को दे सकती हैं ये बेहतरीन गिफ्ट्स