लाइफस्टाइल डेस्क। गेस्ट लिस्ट से लेकर खाने-पीने की तैयारियों में व्यस्त कई महिलाओं को रक्षाबंधन (raksha bandhan 2023) पर खुद के लिए वक्त नहीं मिलता। न हाथों में मेहंदी और न राखी के लिए परफेक्ट आउटफिट । आखिर में वह कुछ भी पहन कर काम चला लेती हैं, लेकिन हर फेस्टिवल पर ऐसे काम नहीं चल सकता। आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पुराने आउटफिट्स पहनकर भी अट्रैक्टिव और परफेक्ट लुक पा सकती हैं। 

इन चीजों से लुक को बनाएं खास

इस राखी, स्टाइलिश ड्रेस खरीदने के बजाए आप अपनी वॉर्डरोब पर भरोसा कर सकती हैं। जैसे पुरानी साड़ी को नया लुक देकर,सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर या फिर ज्वेलरी में साथ कुछ अलग कर। इन स्टेप्स को फॉलो कर आप खुद को बेहद सुंदर बना सकती हैं। 

 

 

1) साड़ी

एक महिला के वॉर्डरोब में बनारसी साड़ी तो होगी। अगर नहीं है तो मम्मी की साड़ी भी काम आ सकती है। आजकल बनारसी साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप बनारसी साड़ी को नया लुक देने के लिए स्ट्रैपी ब्लाउज को चुन सुकते हैं। ये आपकी मार्डन लुक देने के साथ फेस्टिव सीजन की वाइब देती है। इसे और अट्रैक्टिव बनाने के लिए मेकअप और ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

 


 

2) सिंपल साड़ी को बनाएं ग्लैमरस 

अगर आप के पास लास्ट मिनट पर नया पहनने के लिए कुछ नहीं है तो आप बेहद सिंपल साड़ी कैरी सकती हैं। साड़ी को सेक्सी लुक देने के लिए आप हैवी इयररिंग्स और बैंगल पहन सकते हैं। सिंपल साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स आपके ग्लैमर को बढ़ा देंगे। 

 


 

3) नार्मल सूट संग हैवी दुपट्टा 

ऐथनिक पहनना चाहती है लेकिन साड़ी नहीं तो आप सूट ट्राय कर सकती हैं। वॉर्डरोब में आपके पास लाइट कलर के सूट तो होंगे ही आप अपनी पसंद के एकॉर्डिंग सूट का चूज कर सकती हैं। वहीं डिफरेंट लुक पाने के लिए डार्क कलर का हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये आपको कलर कंट्रास्ट के साथ अलग लुक देते हैं।

 

 

4) हैवी दुपट्टे की जगह ये भी करें ट्राए

सूट के साथ आप हैवी दुपट्टा नहीं लेना चाहती हैं या फिर आप कंफर्टेबल नहीं हैं तो आप सिंपल चिकनकरी कुर्ती को चूज कर सकती हैं। ज्वैलरी के लिए परेशान हैं तो आप कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं। ये आपके लुक को शानदार बनाता है और प्योर विंटेज लुक देता है। 

 

 

5) पैंटसूट से लूट लें महफिल

वर्किंग वूमन के लिए काम छोड़ खुद के लिए शॉपिंग करना बेहद मुश्किल है। इसलिए आप अपने पसंदीदा पैंटसूट में फेस्टिव स्टाइलिंग का तड़का लगाइए। आप अपने पैंट सूट के साथ हैवी नैकलेस कैरी सकती हैं। ये आपको मॉर्डन और क्लासी लुक देने में कोई नहीं छोड़ेगा। 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: जाने लें राखी बांधने का सही तरीका, बाद में हो सकता है पछतावा